दीपावली (कविता) By- VARUN SINGH GAUTAM
दो दीये दिन में जले
दो दीये रात
चार चांदनी लगे
दो दिन बरसात
क्षिति का स्पंदन है
किरणें बिखेरती प्राची से
प्रतीची भी शरमा गए
दोनों दीप-ज्योति सी फैल गए
चहुंओर…..!
रात में कांति उमंग उत्साह उत्सव है
श्रीराम शरवृष्टि की हुंकार गर्जन है
लंकापति रावण भी थरथरा गये
अयोध्या की नगरी सरयू है
काशी में अस्सी घाट
हजार-लाख-करोड़ दीप जलें
प्रयाग के त्रिवेणी गंगा घाट
घर-परिवार के पंख खुले
खुशियों की सरताज
हर कोने-कोने दीप जलें
जलाएं श्री वीर हनुमान।
दिखती देखो प्रतिबिम्ब छाया
सूर्य नहीं दीया के है
होगी उज्ज्वल भावी हमारा
श्रद्धा भक्ति लय मेघपुष्प दिव्य
तुम्हारा….!
DATE – 12-11-2023 (बनारस)