By- VARUN SINGH GAUTAM
बहुत रोना आता है नवोदय छोड़ने का मन नहीं करता है।
आँसू भी गिर आएँ, बहुत सारा…..
अब आखिर चंद दिन शेष बचे। छोड़ दिया हूँ नवोदय के महफिल को, रो – रो के…. कुछ शब्द प्रस्फुटित हो गए हैं शेष शब्द नीचे हैं पढ़े और कृतार्थ करें
ऐ नवोदय……
तुम्हारे ख्वायों के जंजीर
लग गए मेरे हृदयचित्त में
कैसे बताऊँ इन सरोवर को
जाने का मन नही करता..
सच में………, सही में….
निर्मल-निर्मल, कंचन-कंचन
फिर मैं इसी के मण्डूक बनूँ
चाहता पर कहाँ…!
ये फिर न मिलेंगी दुबारा
रखूँगा याद स्वप्नों में सजाके
न मिलोगे तो तस्वीरों में देख
फूट – फूटकर रो दूँगा
आँसू भी आएगी, गिरेगी बहुत
सुकून तो नहीं फिर एक मुस्कुराके
कहूगाँ स्वर्णिम क्षण थे तुम तो..
पर तू भी एक वक्त, एक क्षण ही सही
बीती लम्हों को अपनी स्मृति मे सजा देना
भूल मत जाना, याद रखना
मेरी नदानियाँ, शैतानियाँ और सबकुछ
और , इन बीती अब्दों को…
तेरे बागों के दहलीज पें
एक दिन ही सही वर्ष में
ये सोचकर तू भी कभी थे मेरे
मैं समझ न सका, जान न सका
तेरी अहमियत, तेरी धरोहर
सब कुछ कर सकता था
यहाँ, यहाँ के सरोवर में
तेरी आँचल के झूले पर
झूमना, नर्तकी, संगीत स्वरों में
अपना स्वर भी स्वर में गाता
पता नहीं अब ही क्यो ?
उफ़! अब समझा मैं
तेरी बगिया स्वप्नों का संसार
पता है तू भूलोगे हमें
पर याद रखना एक बात
तू भूल जाओ मगर
हम कभी नहीं, कहीं नहीं
पता है मुझे एक रहस्य
बताऊँ या नहीं
अच्छा रूको, बताई देता हूँ
एक चिज़ दिया तुमने
नवोदयन का ताज…
मेरी तेरी पहचान तो
सदा रहेगी हर जगह
नवोदयन हूँ… हाँ, नवोदयन हूँ
भारत में क्या !
संसार में पूज्यवर हूँ
एक बात और बस ये आखिर
आऊँगा एक दिन, एक काल
रौनक भी होगी नवोदय का ताज भी
तेरी पहचान ये संसार नहीं
देखेगा वो भी संसार……
चलता हूँ हम लम्हे में याद रखना
अलविदा तो कह दिया हूँ
कहने का जी नहीं चाहता
थोड़ा रुक जाता हूँ
ठहर जाता हूँ….
नहीं नहीं चला ही जाता हूँ
चलो एक बार पीछे देख लूं
वही नवोदय को जब मैं
सिक्स में आया था, अब यहाँ से
कैसे 7 लम्हे बीत गई यहाँ पर!
हतप्रभ हूँ। क्या थे ! क्या हो गये !
सोचा चुरा लूँ इन लम्हों को
लेकिन उसमें भी असमर्थ हूँ
छोड़ो चला ही जाता हूँ
अब मैं ट्वेल्थ से पास हूँ।
SN | NOTES |
1 | IMPORTANT TEST SERIES FOR ALL EXAMS |
2 | LIST OF ALL QUIZZES |
3 | IMPORTANT STATIC GK FOR ALL EXAMS |
4 | INTERESTING FACTS FOR ALL EXAMS |
5 | FREE SUBJECT WISE NOTES FOR ALL EXAM |
TELEGRAM GROUP LINK 2 – CLICK HERE