By- VARUN SINGH GAUTAM
मैं चल दिया इस दुनिया छोड़ के
पता नहीं मुझे , कहाँ जाऊँ मैं ?
कोई पूछा भी नहीं , मुझसे भी
ठिकाना तेरा कहाँ है , कबसे ?
मेरी कहानी ख़्वाबों की गस्ती
कितनी दिलकशी रङ्गीन पुरानी !
पलकों से लगी मेरी जुगनू प्यारी
मेरी तड़पन से लगी कम्पकम्पी दीवानी
आँसू मेरे अंगारे न पूछें कोई
ख़्याल भी मेरे मञ्ज़िल भी टूटी
शब्द – शब्द का मारा , ख़ता मेरी
कैसे बताऊँ मैं तुझे दर्द कहानी ?
भूल भी न पाऊँ मैं ज़िन्दगी तमन्ना के
मुसाफ़िर बञ्जारे बना ज़िन्दगी के
वक्त के मुलज़िम बन चला कबसे
स्वप्न भी मेरी बिखर गयी तबसे
ज़ख़्म भी बेवजह कराह रही
अब किस किसको मैं दस्तूर बताऊँ ?
दर्द से तड़पन मेरी कैसे सुलगती ?
इकरार भी अब कैसे छुपाऊँ रब से ?
मुझे एक पैग़ाम ला दो समन्दर से
एक घूँट भी जहर का पी लूँ मैं
श्मशान हो चला मेरी धड़कनें
हो जाऊँ अदृश्य मैं इस जग से
यह कविता मँझधार पुस्तक से वरुण सिंह गौतम की स्वंयकृति है।
SN | NOTES |
1 | IMPORTANT TEST SERIES FOR ALL EXAMS |
2 | LIST OF ALL QUIZZES |
3 | IMPORTANT STATIC GK FOR ALL EXAMS |
4 | INTERESTING FACTS FOR ALL EXAMS |
5 | FREE SUBJECT WISE NOTES FOR ALL EXAM |
TELEGRAM GROUP LINK 2 – CLICK HERE