Today Current Affairs -1 July 2022

Welcome to our website “Science ka Mahakumbh”. A set of questions on Today Current Affairs will be published here on a daily basis with exclusive content. The questions posted here will be helpful in various upcoming competitive exams(like SSC, Railway(NTPC), Banking, All State Exams, UPSC, etc.).

हमारी वेबसाइट “Science ka Mahakumbh” में आपका स्वागत है। करेंट अफेयर्स के प्रश्नों का एक सेट यहां दैनिक आधार पर प्रकाशित किया जाएगा। यहां पोस्ट किए गए प्रश्न विभिन्न आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं (जैसे एसएससी, रेलवे (एनटीपीसी), बैंकिंग, सभी राज्य परीक्षाओं, यूपीएससी, आदि) में सहायक होंगे।

The questions based on Today Current Affairs -1 July 2022 are as follows:

Today Current Affairs

Today Current Affairs -1 July 2022

Q. National Doctor’s Day is celebrated – July 1

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है – 1 जुलाई

Q. What is the theme of National Doctors Day 2022 – ‘Family doctors on the front line’

नेशनल डॉक्टर्स डे 2022 की थीम क्या है – ‘फैमली डॉक्टर्स ऑन दि फ्रंट लाइन

Q. Which state government has started the ‘Kashi Yatra’ scheme to provide financial assistance to the pilgrims – Karnataka

किस राज्य सरकार ने तीर्थ यात्रियों को वित्तीय सहायता देने हेतुकाशी यात्रायोजना को शुरू किया हैकर्नाटक

Q. MGNREGA Lokpal has been appointed – NJ Ojha

मनरेगा लोकपाल नियुक्त किया गया हैएन जे ओझा

Q. Where has the Honey Testing Lab been inaugurated – Nagaland

हनी टेस्टिंग लैब का उद्धाटन कहा किया हैनागालैंड

1 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

1 जुलाई 1965 को भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम लागू हुआ।

1 जुलाई 1960 को घाना को गणराज्य घोषित किया गया था।

1 जुलाई 1991 को वारसा संधि भंग की गयी।

1 जुलाई 1996 को आस्ट्रेलिया के उत्तरी प्रांत में स्वेच्छा मृत्यु क़ानून विश्व में पहली बार लागू किया गया।

1 जुलाई 2004 को आसियान ने अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद से निपटने हेतु आस्ट्रेलिया से समझौता किया गया ।

1 जुलाई 2017 को जीएसटी लागू किया गया।

To download the pdf of questions of CURRENT AFFAIRS ,click below :

इस प्रश्नों की पीडीफ़ डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!