World Blood Donor Day 

Welcome to our website “Science ka Mahakumbh”. A INTERESTING FACTS be published here on a daily basis with exclusive content. The questions posted here will be helpful in various upcoming competitive exams and daily life.

हमारी वेबसाइट “Science ka Mahakumbh” में आपका स्वागत है। रोचक तथ्य का एक सेट यहां दैनिक आधार पर प्रकाशित किया जाएगा। यहां पोस्ट किए गए प्रश्न विभिन्न आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं और दैनिक जीवन में सहायक होंगे।

World Blood Donor Day (विश्व रक्तदान दिवस)

World Blood Donor Day

रक्तदान दिवस की थीम

इस वर्ष रक्तदान दिवस की थीम ‘Donating blood is an act of solidarity. Join the effort and save lives.‘ है यानी ‘रक्तदान एकजुटता का कार्य है। प्रयास में शामिल हों और जीवन बचाएं।’ यह दिन साइंटिस्ट लैंडस्टेनर के जन्मदिन के दिन मनाया जाता है। लैंडस्टेनर ने ही सबसे पहले ब्लड ग्रुप सिस्टम की खोज की थी, जिसके लिए उन्हें 1930 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

विश्व रक्तदा दिवस मनाने की शुरुआत कब हुई?

साल 2004 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रक्तदान दिवस मनाने की शुरुआत की थी। तब से हर साल 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाने लगा। दुनिया का पहला रक्तदान 1665 में माना जाता है जिसे इंग्लैंड में फिजिशियन रिचर्ड लोअर ने किया था। रिचर्ड ने दूसरे कुत्तों के रक्त को एक कुत्ते में ट्रांसफर करके उसकी जान बचाई थी।

रक्तदान कब कर सकते हैं?

रक्तदान करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से 65 साल के बीच होने के साथ ही आपका वजन कम से कम 45 किलोग्राम से ज्यादा का होना जरूरी है। रक्तदान करने से 2 घंटे पहले व्यक्ति ने स्मोकिंग ना की हो और तकरीबन 24 घंटे पहले तक शरीर में एल्कोहल का सेवन का ना किया हो । एक पुरुष के शरीर में करीब 13 ग्राम डीएल हीमोग्लोबिन होना चाहिए। वहीं महिलाओं में 12 ग्राम प्रति डीएल होना चाहिए। अगर इससे कम है तो यह शरीर में खून की कमी मानी जाती है।

रक्तदान से क्या फायदे हैं

रक्तदान से फायदे हैं, नुकसान नही। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्दान जरूर करना चाहिए। इससे शरीर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि शरीर स्वस्थ और निरोगी होता है।

आशा है आपको हमारी जानकारी पसंद आयी होगी | इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर प्रतिदिन देखे।

इसी प्रकार के Interesting facts के लिए नीचे क्लिक करे ।

INTERESTING FACTS

TELEGRAM GROUP LINK 1 CLICK HERE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!