हमारी वेबसाइट “Science ka Mahakumbh” में आपका स्वागत है। यहां पर राखी पर कविताएँ प्रकाशित किया जाएगा। आप सभी इसका आनंद लीजियेगा। आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
RAKSHA BANDHAN KAVITA : राखी पर कविताएँ

BABITA SHARMA RAKHI SPECIAL KAVITA
हुई शादी और बीत गये कई साल
ना आया मन में भइया का ख्याल
रम गयी नई दुनियां को सजाने में
सभी को तन – मन से अपनाने में
सब खुश थे नयी बहु के आने में
पूरे घर को संभाला अपने जाने में
आया त्यौहार जब रक्षा-बंधन का
याद आयी जिनसे था रिश्ता मन का
पूछने लगी घरवालों से जाना है वहाँ
बचपन में उस घर आंगन खेली जहाँ
तुरंत तैयारी हुई मेरे घर द्वार जाने की
राखी के पावन रिश्ते को निभाने की
इस भाई बहन के प्यार का ये रिश्ता
जुड़ा सदियों से कभी जुदा ना होता
BABITA SHARMA की सभी कविताएं पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – CLICK HERE
PUSHPA SAHU RAKHI SPECIAL KAVITA
हर बंधन से प्यारा रक्षाबंधन है,
बड़े नसीबों से मिलता है जो ये वो धन है।
जिनको नही मिलती ये दौलत,
अक्सर दुखी रहता उनका मन है।
भाई बहन का प्यार जहाँ हो,
वहाँ न कोई बाधा न कोई
अड़चन है।
राखी के धागों में साफ झलकता है,
भाई बहन का प्यार, रक्षाबंधन का दर्पण है।
राहों में उसकी न आए कोई बाधा,
मेरा भाई है बहुत सीधा साधा।
कुछ देने का करता नही कोई वादा,
पर स्नेह पूरा दिया,दिया न कभी आधा।
छोटी-छोटी बातों से घबराता है,
मेरा भाई खुलकर कहाँ कुछ कह पाता है।
पर उसका प्रेम आखों से छलक जाता है,
बिना कहे मेरी हर बात समझ जाता है।
सबसे मधुर है ये प्रेम का बंधन,
हर रिश्ते से पवित्र है ये संबंध।
भाई के बिना बहन का और
बहन के बिना भाई क्या जीवन।
टूट कर भी टूटे न जो भाई
बहन का तो ऐसा अटूट नाता है।
एक को भी दुख हो अगर तो
दूजा भी कहाँ मुस्काता है।
राखी का पर्व जब जब आता है,
ढेरों खुशियाँ साथ लाता है ।
ये वो पर्व है जो हर साल मुझे
ससुराल से माइके लाता है।
न कोई गिफ्ट न उपहार देना,
भईया मुझे बस अपना प्यार देना।
न चाहिए रुपया न कोई पैसा,
बस अपना प्यार दुलार देना।
भईया तुमसे बस इतना ही कहना,
न लेगी तुमसे कुछ तुम्हारे बहना।
भईया मेरे तुम सदा खुश रहना,
बस यही दुआ माँगे तेरी ये बहना।
PUSHPA SAHU की सभी कविताएं पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – CLICK HERE
HIMANSU VERMA RAKHI SPECIAL KAVITA
पवित्र बंधन है राखी
भाई बहन का प्रेम है राखी
सबसे पवित्र बंधन है राखी।
बहनों का विश्वास है राखी
संबंधों का मज़बूत डोर है राखी।
दो दिलों को जोड़ता है राखी
भाई बहन का अनमोल प्यार है राखी।
HIMANSU VERMA की सभी कविताएं पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – CLICK HERE