मैं
By- ANKIT GUPTA
प्यार में थोड़ा कच्चा हूँ
पर दिल का बहुत अच्छा हूँ
किसी का बुरा नहीं सोचता हूँ
ना किसी से बैर रखता हूँ
बोली का थोड़ा कड़वा हूँ
क्योंकि मैं सच्चा हूँ
पीठ पीछे कुछ नहीं कहता
बस सच का आईना साथ लिए चलता हूँ
सब रिश्तों को निभाता हूँ
थोड़ी गलती भी करता हूँ
जो अपने है, वो समझते है
जो नहीं समझते, उन्हें गैर मान लेता हूँ
जो पसंद है,वो दिल से करता हूँ
जो पसंद नहीं, वो करना नहीं चाहता हूँ
अगर मजबूरी में करना पर जाए
तो सब गलत कर देता हूँ
कभी चुप रह जाता हूँ
कभी खुद के लिए लड़ता हूँ
चापलूसी मुझे आती नहीं
इसिलिए कुछ लोगों को खटकता हूँ
जिंदगी को कुछ इस तरह जीता हूँ
ना ज्यादा खुश रहता ना गम में घुला रहता हूँ
लोग डर जाते मौत से अक्सर
मैं मौत से भी नहीं डरता हूँ ।
FOLLOW US IN INSTAGRAM – CLICK HERE
TELEGRAM GROUP LINK 1 – CLICK HERE
SN | NOTES |
1 | IMPORTANT TEST SERIES FOR ALL EXAMS |
2 | LIST OF ALL QUIZZES |
3 | IMPORTANT STATIC GK FOR ALL EXAMS |
4 | INTERESTING FACTS FOR ALL EXAMS |
5 | FREE SUBJECT WISE NOTES FOR ALL EXAM |
TELEGRAM GROUP LINK 2 – CLICK HERE