अल्पकालीन आम सूचना भोजपुर समाहरणालय

अल्पकालीन आम सूचना भोजपुर समाहरणालय, आरा

Welcome to our website “Science ka Mahakumbh”. Study Material be published here on a daily basis with exclusive content. The questions posted here will be helpful in various upcoming competitive exams and daily life.

अल्पकालीन आम सूचना भोजपुर समाहरणालय, आरा

TELEGRAM GROUP LINK 1CLICK HERE
FOLLOW US IN INSTAGRAMCLICK HERE
TELEGRAM GROUP LINK 2CLICK HERE
अल्पकालीन आम सूचना भोजपुर समाहरणालय
अल्पकालीन आम सूचना भोजपुर समाहरणालय

भोजपुर जिलान्तर्गत राजकीय अम्बेदकर कल्याण छात्रावास, सं०-01,02,03, (न्यु लाल भवन, कतिरा ) 04, कतिरा, एवं महिला कल्याण छात्रावास, आरा में अनु० जाति के अध्ययनरत प्रवेशिकोत्तर छात्रों के नामांकन हेतु दिनांक 05.05.2023 से दिनांक- 24.05.2023 के अपराहन :- 05.00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित की जाती है। छात्रावास में नामांकन हेतु आवेदन अनु० जाति के ही योग्य छात्र / छात्राएँ आवेदन दे सकते है छात्रावास में रिक्ति निम्न प्रकार है:-

  1. राजकीय अम्बेदकर कल्याण छात्रावास, (पुराना भवन) न्यू नवनिर्मित भवन, मौलाबाग, -200 सीट (छात्रावास हस्तगत होने के उपरांत नामांकन प्रक्रिया की जायेगी)
  1. राजकीय अम्बेदकर कल्याण छात्रावास सं- 02, कतिरा, आरा-50 सीट
  2. राजकीय अम्बेदकर कल्याण छात्रावास सं-03, कतिरा, आरा-50 सीट
  3. राजकीय अम्बेदकर कल्याण छात्रावास न्यु लाल भवन सं-03, कतिरा, आरा-50 सीट
  4. राजकीय अम्बेदकर कल्याण छात्रावास सं-04 कतिरा, आरा-200 सीट
  5. राजकीय अम्बेदकर महिला कल्याण छात्रावास, आरा-25 सीट

आवेदन के लिए योग्यता की शर्तें निम्नवत है:-

आवेदक अनु० जाति समुदाय / वर्ग के होंगे एवं न्युनतम 11वीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए।

आवेदन कल्याण शाखा भोजपुर, (आरा) में जमा की जायेगी।

11वी एवं 12वी में अध्ययनरत आवेदकों को प्राथमिकता दी जायेगी। आवेदन के साथ निम्न स्वअभिप्रमाणित प्रमाण पत्रों की प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।

आवेदन के साथ संलग्न करें:-

(1) छात्रावास में रैगिंग नहीं करने का शपथ पत्र ।

(2) अभिप्रमाणित जाति प्रमाण पत्र ।

(3) अभिप्रमाणित अद्यतन आय प्रमाण पत्र |

(4) अभिप्रमाणित निवास प्रमाण पत्र।

(5) स्व-अभिप्रमाणित दो फोटो।

(6) बैंक पास बुक की छाया प्रति ।

(7) वर्तमान में अध्यनरत संस्थान द्वारा निर्गत पहचान पत्र का स्व-अभिप्रमाणित फोटो कॉपी ।

(8) अध्यनरत संस्थान का नामांकन रसीद ।

(10) शपथ पत्र तीन स्व अभिप्रमाणित फोटो।

आवेदन प्रपत्र प्रारुप जिला के वेबसाईट www.bhojpur.bih.nic.in पर डाउनलोड किया जा सकता है।

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 24.05.2023 को 05:00 बजे अपराहन तक निर्धारित है। विस्तृत जानकारी state.bihar.gov.in/prdbihar से प्राप्त की जा सकती है।

Furthermore, you can visit other subject pages for questions.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!