Welcome to our website “Science ka Mahakumbh”. A INTERESTING FACTS be published here on a daily basis with exclusive content. The questions posted here will be helpful in various upcoming competitive exams and daily life.
हमारी वेबसाइट “Science ka Mahakumbh” में आपका स्वागत है। रोचक तथ्य का एक सेट यहां दैनिक आधार पर प्रकाशित किया जाएगा। यहां पोस्ट किए गए प्रश्न विभिन्न आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं और दैनिक जीवन में सहायक होंगे।
WHAT IS NARCO TEST: नार्को टेस्ट क्या है?
NARCO TEST में सोडियम पेंटोथल का इंजेक्शन दिया जाता है जिसे Truth Serum भी कहा जाता है। नार्को टेस्ट एक तरह का एनेस्थीसिया होता है जिसमें आरोपी न पूरी तरह होश में होता है और ना ही बेहोश होता है। इसके प्रयोग से किसी भी व्यक्ति के सोचने समझने की क्षमता कम हो जाती है और वह एक कृत्रिम निद्रावस्था में प्रवेश करता है। फिर उससे प्रश्न पूछे जाते हैं और सही उत्तर मिलना आसान हो जाता है।
कहां होता है NARCO TEST
यह टेस्ट किसी मनोवैज्ञानिक जांच अधिकारी या फोरेंसिक विशेषज्ञ की निगरानी में ही किया जाता है। डॉक्टर द्वारा फिट पाए जाने के बाद ही ये टेस्ट लिया जाता है। इस टेस्ट को करते समय बेहद सावधानी बरतनी होती है। थोड़ी भी लापरवाही हुई, तो व्यक्ति की जान जा सकती है। वो कोमा में जा सकता है। नार्को टेस्ट के दौरान व्यक्ति से पूछे जाने वाले सभी सवालों की वीडियो रिकॉर्डिंग होती है।
NARCO TEST देश में कब-कब हुआ है
भारत में पहली बार 2002 में गोधरा कांड मामले में नार्को किया गया था। इसके बाद 2003 में अब्दुल करीम तेलगी का स्टांप पेपर घोटाले में टेस्ट हुआ था। निठारी सीरियल कांड के दो मुख्य आरोपियों का गुजरात के गांधीनगर में नार्को टेस्ट भी हुआ था। 2007 के हैदराबाद ट्विन ब्लास्ट की घटना में, अब्दुल कलीम और इमरान खान का नार्को टेस्ट किया गया था।
2010 में कुर्ला में नौ साल की बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के आरोपी मोहम्मद अजमेरी शेख का भी नार्को टेस्ट किया गया था। साल 2010 में ही आरुषि के माता-पिता नूपुर और राजेश तलवार का सीबीआई ने नार्को टेस्ट कराया था। साल 2012 में 26/11 के मुंबई हमले में भी जिंदा बचे एकमात्र आतंकी अजमल कसाब का नार्को टेस्ट किया गया था।
आशा है आपको हमारी जानकारी पसंद आयी होगी | इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर प्रतिदिन देखे।
इसी प्रकार के Interesting facts के लिए नीचे क्लिक करे ।
FOLLOW US IN INSTAGRAM – CLICK HERE
TELEGRAM GROUP LINK 1 – CLICK HERE
SN | NOTES |
1 | IMPORTANT TEST SERIES FOR ALL EXAMS |
2 | LIST OF ALL QUIZZES |
3 | IMPORTANT STATIC GK FOR ALL EXAMS |
4 | INTERESTING FACTS FOR ALL EXAMS |
5 | FREE SUBJECT WISE NOTES FOR ALL EXAM |
TELEGRAM GROUP LINK 2 – CLICK HERE