Welcome to our website “Science ka Mahakumbh”. A INTERESTING FACTS be published here on a daily basis with exclusive content. The questions posted here will be helpful in various upcoming competitive exams and daily life.
हमारी वेबसाइट “Science ka Mahakumbh” में आपका स्वागत है। रोचक तथ्य का एक सेट यहां दैनिक आधार पर प्रकाशित किया जाएगा। यहां पोस्ट किए गए प्रश्न विभिन्न आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं और दैनिक जीवन में सहायक होंगे।
क्या आपने कभी सोचा है कि Moon चाँद पर हम भी जमीन ले सकते हैं? आज हम आपको बताते हैं कि क्या सच मे चाँद पर जमीन लिया जा सकता है या नहीं। साथ ही ये भी बतायेंगे की चाँद पर जमीन लेना कानूनी तौर पर वैध है या नहीं।
Moon चाँद पर जमीन कैसे खरीदें?
आप official वेबसाइट lunarregistry.com या lunarindia.com से जमीन खरीद सकते हैं। जैसे ही आप इस वेबसाइट पर जाएंगे, आपको चांद के कई एरिया के नाम मिलेगे जैसे कि BAY OF RAINBOWS , SEA OF RAINS, LAKE OF DREAMS, SEA OF TRANQUILITY, TAURUS MOUNTAINS, THE LUNAR ALPS, LAKE OF HAPPINESS, MOSCOVIENSE (FAR SIDE), ORIENTALE (FAR SIDE) , SEA OF NECTAR , OCEAN OF STORMS, SEA OF SERENITY, SEA OF INGENUITY, SEA OF CLOUDS, SEA OF VAPORS। आपको जिस भी एरिया में आपको जमीन खरीदनी है, आप उसे खरीद सकते हैं। आपको चांद पर जमीन खरीदने के कागज, सर्टिफिकेट, रजिस्ट्री, डीडी आदि सब मिल जाएगा।
Moon चाँद पर जमीन की कीमत क्या है?
चांद पर जमीन की कीमत करीब 34 डॉलर प्रति एकड़ है। भारतीय करेंसी के हिसाब से यह कीमत 2720 रूपए के आसपास होती है। मतलब 1 एकड़ जमीन लगभग 3000-4000 रूपए में आ जाएगी। आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से, ऐप्पल पे और बिटकॉइन से भी भूमि के लिए भुगतान कर सकते हैं। 500 या अधिक एकड़ की खरीद पर किश्त यानि EMI की सुविधा भी मौजूद है।
भारत से कितने लोगों ने जमीन लिया है?
त्रिपुरा में सबरूम गांव के सुमन देबनाथ ने, राजस्थान में झुंझुनूं जिले से ओमप्रकाश जांगिड़ ने, रांची से सुमित सिन्हा ने, हैदराबाद के राजीव बागड़ी ने महाराष्ट्र में नासिक जिले के हरीश चंद्र नाठे ने, गुजरात के बिजनेसमैन विजय कथेरिया ने, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आदि बहुत से लोगों ने जमीन लिया है।
चाँद पर जमीन लेना कानूनी तौर पर वैध है?
बाह्य अंतरिक्ष संधि (Outer Space Treaty) के अनुसार अंतरिक्ष में चंद्रमा, तारे और अन्य चीजें किसी एक देश की संपत्ति नहीं हैं। इन पर कोई मालिकाना हक नहीं जताया जा सकता है। इस संधि पर साल 1967 में 104 देशों ने एक समझौता पर हस्ताक्षर किए थे। भारत ने भी हस्ताक्षर किए थे। इसलिए चाँद पर जमीन लेना कानूनी तौर पर अवैध है।
आशा है आपको हमारी जानकारी पसंद आयी होगी । इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर प्रतिदिन देखे।
इसी प्रकार के Interesting facts के लिए नीचे क्लिक करे ।
TELEGRAM GROUP LINK 1 – CLICK HERE
SN | NOTES |
1 | IMPORTANT TEST SERIES FOR ALL EXAMS |
2 | LIST OF ALL QUIZZES |
3 | IMPORTANT STATIC GK FOR ALL EXAMS |
4 | INTERESTING FACTS FOR ALL EXAMS |
5 | FREE SUBJECT WISE NOTES FOR ALL EXAM |
TELEGRAM GROUP LINK 2 – CLICK HERE