उत्तर प्रदेश जीके UTTAR PRADESH GK

IMPORTANT QUESTIONS OF UTTAR PRADESH GK PART-7

उत्तर प्रदेश जीके भाग-7

हमारी वेबसाइट “Science ka Mahakumbh” में आपका स्वागत है। यह उत्तर प्रदेश जीके सामान्य ज्ञान का भाग-7 हैं जिसमें 30 महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं

TELEGRAM GROUP LINK 1CLICK HERE
FOLLOW US IN INSTAGRAMCLICK HERE
TELEGRAM GROUP LINK 2CLICK HERE
उत्तर प्रदेश जीके

Q. उत्तर प्रदेश के कितने जिले बिहार के साथ सीमावर्ती है?
(a) 5
(b) 7
(c) 11
(d) 9

उत्तर -B 7

Q. उत्तर प्रदेश की अधिकांश नदियों का प्रवाह किस दिशा से किस दिशा की और है?
(a) पूर्व से पश्चिमी
(b) उतर पश्चिमी से दक्षिणी पूर्व
(c) उतर से दक्षिण
(d) दक्षिण से उतर

उत्तर -B उतर पश्चिमी से दक्षिणी पूर्व

Q. उदगम स्रोतों के आधार पर उत्तर प्रदेश में कितने प्रकार की नदियाँ पाई जाती है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6

उत्तर -A 3

Q. गंगा नदी उत्तर प्रदेश के किस जनपद से राज्य में प्रवेश करती है?
(a) मुरादाबाद
(b) कन्नोज
(c) बिजनोर
(d) इलाहाबाद

उत्तर -C बिजनोर

Q. भागीरथी और अलकनंदा नदियों का मिलन स्थल है?
(a) देव प्रयाग
(b) कर्ण प्रयाग
(c) रूद्र प्रयाग
(d) विष्णु प्रयाग

उत्तर -A देव प्रयाग

Q. उत्तर प्रदेश का कोनसा जिला गंगा के किनारे स्थित नही है?
(a) मुजफ्फरनगर
(b) अलीगढ
(c) गोरखपुर
(d) एटा

उत्तर -C गोरखपुर

Q. गंगा नदी राज्य के किस जिले से बिहार में प्रवेश करती है?
(a) चन्दोली
(b) बलिया
(c) सोनभद्र
(d) वाराणसी

उत्तर -B बलिया

Q. उत्तर प्रदेश की निम्नलिखित नदियों में से किनके उद्गम स्थल हिमालय में नही है?
(a) गोमती
(b) रामगंगा
(c) बेतवा
(d) अ व स दोनों ही

उत्तर -D अ व स दोनों ही

Q. भारत की सबसे बड़ी वाह नदी है?
(a) महानदी
(b) गोदावरी
(c) गंगा
(d) नर्मदा

उत्तर -C गंगा

Q. घाघरा नदी का उद्गम स्थान कहा है?
(a) मापचा चुंगो
(b) त्रिवेणी
(c) मानसरोवर
(d) अमरकंटक

उत्तर -A मापचा चुंगो

Q. घाघरा नदी उत्तर प्रदेश के किस जनपद से राज्य में प्रवेश करती है?
(a) छपरा
(b) लखीमपुर
(c) लखनऊ
(d) बलरामपुर

उत्तर -B लखीमपुर

Q. काली नदी उत्तर प्रदेश के किस जनपद से राज्य में प्रवेश करती है?
(a) कन्नोज
(b) फैजाबाद
(c) पीलीभीत
(d) लखनऊ

उत्तर -C पीलीभीत

Q. बेतवा नदी किस जनपद में यमुना नदी में मिल जाती है?
(a) झांसी
(b) हमीरपुर
(c) जालोन
(d) ललितपुर

उत्तर -B हमीरपुर

Q. केन नदी किस जनपद में यमुना में मिल जाती है?
(a) झाँसी
(b) ललितपुर
(c) गोंडा
(d) बांदा

उत्तर -D बांदा

Q. उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश सरकार के बीच किन दो नदियों को जोड़ने सम्बन्धी समझोता हुआ है?
(a) यमुना व चम्बल
(b) केन व टोस
(c) सोन व बेतवा
(d) केन व बेतवा

उत्तर -D केन व बेतवा

Q. गण्डक नदी का उद्गम स्थल कहा है?
(a) उतराखंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) नेपाल
(d) बिहार

उत्तर -C नेपाल

Q. कुल कृषि क्षेत्र में सिंचित क्षेत्र की प्रतिशतता की दृष्टि से देश में उत्तर प्रदेश का कोनसा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) इनमे से कोई नही

उत्तर -C तृतीय

Q. भारत में माला नहर तंत्र किसके द्वारा प्रस्तावित की गई थी?
(a) के.एल.राव
(b) दिनशा जे. दस्तूर
(c) विश्वेश्वरैया
(d) वाई.के. अलघ

उत्तर -B दिनशा जे. दस्तूर

Q. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक सिंचाई नलकूपों से होती है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) पंजाब

उत्तर -A उत्तर प्रदेश

Q. भारत की सिंचाई क्षमता का सर्वाधिक भाग पूरा होता है?
(a) वृहद परियोजनाओं से
(b) लघु एवं वृहद् परियोजनाओं से
(c) लघु परियोजनाओं से
(d) मध्यम परियोजनाओं से

उत्तर -B लघु एवं वृहद् परियोजनाओं से

Q. उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक नहरे किस जिले में है?
(a) प्रतापगढ़
(b) अमरोहा
(c) इलाहाबाद
(d) रायबरेली

उत्तर -D रायबरेली

Q. देश में नलकूपों से सिंचाई का प्रचलन कब प्रारम्भ हुआ?
(a) 1960
(b) 1950
(c) 1947
(d) 1930

उत्तर -D 1930

Q. वाटर सेक्टर रिस्ट्रकच्रिंग प्रोजेक्ट कहा पर प्रारम्भ किया गया?
(a) गंगा – यमुना दोआब
(b) गंगा – गोमती दोआब
(c) गोमती – घाघरा दोआब
(d) ये सभी

उत्तर -C गोमती – घाघरा दोआब

Q. उपरी गंगा नहर का निर्माण कब हुआ?
(a) 1840-54
(b) 1850-60
(c) 1855-65
(d) 1870-75

उत्तर -A 1840-54

Q. मध्य गंगा नहर का निर्माण किस जनपद में हुआ?
(a) कन्नोज
(b) मुरादाबाद
(c) मेरठ
(d) बिजनोर

उत्तर -D बिजनोर

Q. निम्न में से कोनसी नहर अंतर्राज्यीय नहर है?
(a) गंगा नहर
(b) यमुना नहर
(c) आगरा नहर
(d) शारदा नहर

उत्तर -C आगरा नहर

Q. उत्तर प्रदेश की सबसे पुरानी नहर कोन सी है?
(a) यमुना नहर
(b) गंगा नहर
(c) गंडक नहर
(d) शारदा नहर

उत्तर -A यमुना नहर

Q. कोनसी नहर प्रणाली उत्तर प्रदेश व बिहार की संयुक्त नहर प्रणाली है?
(a) शारदा नहर
(b) गंडक नहर
(c) निचली गंगा
(d) ऊपरी गंगा

उत्तर -B गंडक नहर

Q. सारण सिंचाई नहर निकलती है?
(a) सोन से
(b) गंगा से
(c) कोसी से
(d) गंडक से

उत्तर -D गंडक से

Q. टिहरी पनबिजली कॉम्प्लेक्स किस नदी पर अवस्थित है?
(a) अलकनंदा
(b) भागीरथी
(c) धोली गंगा
(d) मन्दाकिनी

उत्तर -B भागीरथी

Moreover, to read Part-8 of UTTAR PRADESH GK, keep visiting our website.

Furthermore, you can visit other subject pages for more questions.

SECTIONS
LIST OF ALL QUIZZES
IMPORTANT STATIC GK FOR ALL EXAMS
IMPORTANT TEST SERIES FOR ALL EXAMS
CURRENT AFFAIRS
INTERESTING FACTS FOR ALL EXAMS
BRAIN TEASER
FREE SUBJECT WISE NOTES FOR ALL EXAMS
कवि और कहानीकार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!