उत्तर प्रदेश जीके UTTAR PRADESH GK

IMPORTANT QUESTIONS OF UTTAR PRADESH GK PART-2

उत्तर प्रदेश जीके भाग-2

यह उत्तर प्रदेश जीके सामान्य ज्ञान का भाग-2 हैं जिसमें 30 महत्वपूर्ण प्रश्न व्याख्या सहित दिए गए हैं

TELEGRAM GROUP LINK 1CLICK HERE
FOLLOW US IN INSTAGRAMCLICK HERE
TELEGRAM GROUP LINK 2CLICK HERE
उत्तर प्रदेश जीके

Q. मेजर ध्यानचंद का जन्म कहा हुआ था?
(a) इलाहाबाद
(b) कानपुर
(c) वाराणसी
(d) गोरखपुर

उत्तर -A इलाहाबाद

मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त सन्‌ 1905 ई. को इलाहाबाद मे हुआ था।

Q. राष्ट्र कवि मैथिलीशरण गुप्त का सबंध उतर प्रदेश के किस जनपद से है?
(a) गाजीपुर
(b) झांसी
(c) कानपूर
(d) आजमगढ़

उत्तर -B झांसी

मैथिलीशरण गुप्त का जन्म ३ अगस्त १८८६ में पिता सेठ रामचरण कनकने और माता काशी बाई की तीसरी संतान के रूप में उत्तर प्रदेश में झांसी के पास चिरगांव में हुआ

Q. इंदिरा गांधी का जन्म कहा हुआ था?
(a) आनंद भवन
(b) त्रिमूर्ति भवन
(c) साकेत भवन
(d) कल्याण भवन

उत्तर -A आनंद भवन

इनका जन्म 19 नवम्बर, 1917 को इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश के आनंद भवन में एक सम्पन्न परिवार में हुआ था। इनका पूरा नाम है- ‘इंदिरा प्रियदर्शनी गाँधी’।

Q. प्रसिद्ध लेखक धर्मवीर भारती का सबंध किस स्थान से है?
(a) लखनऊ
(b) कानपुर
(c) प्रतापगढ़
(d) इलाहाबाद

उत्तर -D इलाहाबाद

धर्मवीर भारती का जन्म 25 दिसंबर 1926 को इलाहाबाद के अतर सुइया मुहल्ले में एक कायस्थ परिवार में हुआ था।

Q. डॉ. विद्या निवास मिश्र का सबंध उतर प्रदेश के किस जनपद से है?
(a) आजमगढ़
(b) गोरखपुर
(c) इलाहाबाद
(d) कन्नोज

उत्तर -B गोरखपुर

पं. विद्यानिवास मिश्र का जन्म 28 जनवरी 1926 को उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले के पकडडीहा गाँव में हुआ था। वाराणसी और गोरखपुर में शिक्षा प्राप्त करने वाले श्रीमिश्र ने गोरखपुर विश्वविद्यालय से वर्ष 1960-61 में पाणिनी की व्याकरण पर डॉक्टरेट की उपाधि अर्जित की थी। प्रो॰ मिश्र जी हिन्‍दी के मूर्धन्‍य साहित्‍यकार थे।

Q. मुंशी प्रेमचन्द्र का जन्म किस जनपद में हुआ था?
(a) इलाहाबाद
(b) गाजीपुर
(c) वाराणसी
(d) आजमगढ़

उत्तर -C वाराणसी

प्रेमचंद का जन्म 31 जुलाई 1880 को वाराणसी केनिकट लमही गांव में हुआ था। प्रेमचंद की माता का नाम आनन्दी देवी और पिता मुंशी अजायबराय लमही में डाकमुंशी थे। उर्दू व फारसी में उन्होंने शिक्षा शुरू की और जीवनयापन के लिए अध्यापन का कार्य भी किया।

Q. पद्मावत किसकी रचना है?
(a) मलिक मोहम्मद जायसी
(b) अमीर खुसरो
(c) बदायुनी
(d) बरनी

उत्तर -A मलिक मोहम्मद जायसी

पद्मावत हिन्दी साहित्य के अन्तर्गत सूफी परम्परा का प्रसिद्ध महाकाव्य है। इसके रचनाकार मलिक मोहम्मद जायसी हैं।दोहा और चौपाई छन्द में लिखे गए इस महाकाव्य की भाषा अवधी है।

Q. रैदास का जन्म कहा हुआ था?
(a) वाराणसी
(b) इलाहाबाद
(c) कानपुर
(d) मेरठ

उत्तर -A वाराणसी

गुरु रविदास जी का जन्मस्थान, यूपी के काशी में हुआ था.

Q. चितु पांडे किस क्षेत्र से सबंधित थे?
(a) देवरिया
(b) बलिया
(c) गोरखपुर
(d) गाजीपुर

उत्तर -B बलिया

चित्तू पांडेय (1865-1946) को प्यार से शेर-ए-बलिया यानि बलिया का शेर कहते हैं। बलिया के रट्टूचक गांव में 10 मई 1865 को जन्मे चित्तू पांडेय ने 1942 के ब्रिटिश विरोधी आंदोलन में स्थानीय लोगों की फौज बना कर अंग्रेजों को खदेड दिया था।

Q. हर्षचरित्र व कादम्बरी की रचना किसने की?
(a) अमीर खुसरो
(b) बाणभट्ट
(c) हर्षवर्धन
(d) फैजी

उत्तर -B बाणभट्ट

बाणभट्ट ने ‘हर्षवर्धन’ की जीवनी लिखी है और इसे ‘हर्षचरित’ कहा है। हर्षचरित संस्कृत भाषा में पहली ऐतिहासिक जीवनी थी।

Q. अकबरनामा की रचना किसने की?
(a) फैजी
(b) अमीर खुसरो
(c) अबुल फजल
(d) बीरबल

उत्तर -C अबुल फजल

SNNOTES
1IMPORTANT TEST SERIES FOR ALL EXAMS
2LIST OF ALL QUIZZES
3IMPORTANT STATIC GK FOR ALL EXAMS
4INTERESTING FACTS FOR ALL EXAMS
5FREE SUBJECT WISE NOTES FOR ALL EXAM

अबुल फजल ने अकबरनामा एवं आइने अकबरी जैसे प्रसिद्ध पुस्तक की रचना की।

Q. अबुल फजल की हत्या किसने की थी?
(a) जहांगीर
(b) वीर सिंह बुंदेला
(c) शाहजहा
(d) हुमायु

उत्तर -B वीर सिंह बुंदेला

1602 में राजकुमार सलीम के आदेश पर अबुल फजल की हत्या कर दी गई क्योंकि राजकुमार सलीम ने उन्हें सम्राट बनने के अपने रास्ते में एक बाधा माना। इस कार्य को पूरा करने के लिए राजकुमार सलीम द्वारा वीर सिंह बुंदेला को काम पर रखा गया था। वह बाद में ओरछा का शासक बना।

Q. राजा टोडरमल मुगलों से पहले किसकी सेवा में था?
(a) शेरशाह
(b) जहांगीर
(c) शाहजहा
(d) अकबर

उत्तर -A शेरशाह

मुगलों द्वारा सूर वंश को उखाड़ फेंके जाने के बाद, टोडर मल शासक सत्ता की सेवा में लगे रहे, जो अब अकबर था। अकबर के अधीन, उन्हें आगरा का प्रभारी नियुक्त किया गया। बाद में, उन्हें गुजरात का राज्यपाल बनाया गया। कई बार, उन्होंने बंगाल में अकबर की टकसाल का प्रबंधन भी किया और पंजाब में भी सेवा की।

Q. लाल बहादुर शास्त्री का जन्म कब हुआ?
(a) 1902
(b) 1903
(c) 1904
(d) 1905

उत्तर -C 1904

लालबहादुर शास्त्री जी का जन्म 2 अक्टूबर 1904 मुगलसराय (वाराणसी) मे हुआ था।

Q. लाल बहादुर शास्त्री भारत के प्रधानमंत्री कब बने?
(a) 1963
(b) 1964
(c) 1965
(d) 1966

उत्तर -B 1964

वह 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 को अपनी मृत्यु तक लगभग अठारह महीने भारत के प्रधानमन्त्री रहे। इस प्रमुख पद पर उनका कार्यकाल अद्वितीय रहा। शास्त्री जी ने काशी विद्यापीठ से शास्त्री की उपाधि प्राप्त की।

Q. लालबहादुर शास्त्री की मृत्यु कहा हुई थी?
(a) भारत
(b) चीन
(c) रूस
(d) पाकिस्तान

उत्तर -C रूस

इनका जन्म उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में 2 अक्टूबर, 1904 को शारदा प्रसाद और रामदुलारी देवी के घर हुआ था। वहीं, 11 जनवरी, 1966 को उज्बेकिस्तान के ताशकंद में पाकिस्तान के साथ एक समझौते के दौरान अंतिम सांस ली थी।

Q. पंडित मोतीलाल नेहरु का जन्म कब हुआ था?
(a) 1861
(b) 1862
(c) 1863
(d) 1864

उत्तर -A 1861

मोतीलाल नेहरू का जन्म 6 मई 1861 मे हुआ था ।

Q. पंडित मदनमोहन मालवीय का जन्म कब हुआ था?
(a) 1860
(b) 1861
(c) 1862
(d) 1863

उत्तर -B 1861

मालवीयजी का जन्म प्रयागराज में 25 दिसम्बर 1861 को पं० ब्रजनाथ व मूनादेवी के यहाँ हुआ था।

Q. पंडित जवाहरलाल नेहरु का जन्म कब हुआ था?
(a) 1889
(b) 1890
(c) 1891
(d) 1892

उत्तर -A 1889

जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवम्बर 1889 को ब्रिटिश भारत में इलाहाबाद में हुआ। उनके पिता, मोतीलाल नेहरू (1861–1931), एक धनी बैरिस्टर जो कश्मीरी पण्डित थे।

Q. किसके छल के कारण तात्या टोपे को गिरफ्तार कर लिया गया?
(a) जमींदार वर्ग
(b) भोसले
(c) सिंधिया
(d) मान सिंह

उत्तर -D मान सिंह

तात्या टोपे ग्वालियर के पास शिवपुरी के जंगल में थे, तब उनकी मुलाकात नरवर के राजा मानसिंह से हुई. मानसिंह ने उनके बारे में जानकारी ब्रिटिशों को दे दी.

Q. चन्द्रशेखर आजाद कब शहीद हुए?
(a) 1930
(b) 1931
(c) 1932
(d) 1933

उत्तर -B 1931

आज़ाद की मृत्यु 27 फ़रवरी 1931 में 24 साल की उम्र में हो गई थी

Q. अजीजन बेगम का जन्म कहा हुआ था?
(a) लखनऊ
(b) कानपुर
(c) वाराणसी
(d) आगरा

उत्तर -A लखनऊ

अजीजन बेगम का जन्म 1832 में हुआ था। उनका जन्म लखनऊ में हुआ था।

Q. उत्तर प्रदेश में कितने केंद्रीय कारागार है?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7

उत्तर -C 6

उत्तर प्रदेश में 6 केन्द्रीय कारागार स्थापित किए गए हैं। सर्वप्रथम 1854 में आगरा, बरेली, लखनऊ, फ़तेहगढ़, नैनी (इलाहाबाद), वाराणसी में हैं।

Q. देवीपाटन राजस्व मंडल में कोनसा जिला शामिल नही है?
(a) बहराइच
(b) गोंडा
(c) श्रावस्ती
(d) बस्ती

उत्तर -D बस्ती

देवीपाटन उत्तर प्रदेश का एक मंडल है। इसमें गोंडा , बलरामपुर , बहराइच और श्रावस्ती जिले स्थित हैं।

Q. उत्तर प्रदेश को कितने राजस्व मंडल में बाटा गया है?
(a) 18
(b) 17
(c) 16
(d) 15

उत्तर -A 18

उत्तर प्रदेश में 18 मंडल और 75 जिले हैं।

Q. कानपुर राजस्व मंडल में कितने जनपद शामिल है?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8

उत्तर -A 5

कानपुर भारत में उत्तर प्रदेश प्रान्त का एक मंडल है। इसमें औरैया, फार्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात और कानपुर नगर जिले आते हैं।

Q. इलाहाबाद उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?
(a) 1864
(b) 1865
(c) 1866
(d) 1867

उत्तर -C 1866

इलाहाबाद उच्च न्यायालयमूल रूप से ब्रिटिश राज में भारतीयउच्च न्यायालय अधिनियम 1861 केअन्तर्गत आगरा में 17 मार्च 1866 को स्थापित किया गया था। उत्तरी-पश्चिमी प्रान्तों के लिए स्थापित इस न्यायाधिकरण के पहले मुख्य न्यायाधीश थे सर वाल्टर मॉर्गन। सन् 1869 में इसे आगरा से इलाहाबाद स्थानान्तरित किया गया।

Q. उत्तर प्रदेश में अब तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लग चूका है?
(a) 8
(b) 10
(c) 11
(d) 12

उत्तर -B 10

देश के 27 राज्यों में कम से कम एक बार राष्ट्रपति शासन लगा। 13 राज्यों में 4 या इससे ज्यादा बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 10 बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया।

Q. उत्तर प्रदेश में प्रथम बार राष्ट्रपति शासन कब लगा था?
(a) 1968
(b) 1972
(c) 1974
(d) 1975

उत्तर -A 1968

उत्तर प्रदेश में पहली बार राष्ट्रपति शासन 25 फरवरी 1968 से 26 फरवरी 1969 तक लगाया गया था। राज्य में यह पहला मौका था जब एक साल दो दिन की अवधि तक के लिए राष्ट्रपति शासन लगा।

Q. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोकायुक्त अधिनियम कब पारित किया गया?
(a) 1975
(b) 1980
(c) 1985
(d) 1990

उत्तर -A 1975

कतिपय मामलों में मंत्रियों, विधायकों और अन्य लोक सेवकों के विरूद्ध शिकायतों और अभिकथनों का अन्वेषण करने के निमित्त कतिपय प्राधिकारियों की नियुक्ति और उनके कृत्यों हेतु व्यवस्था किये जाने के लिए उत्तर प्रदेश लोक आयुक्त तथा उप लोक आयुक्त अधिनियम, 1975 (उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या 42, सन् 1975) अधिनियमित किया गया है।

Moreover, to read Part-3 of UTTAR PRADESH GK, keep visiting our website.

Furthermore, you can visit other subject pages for more questions.

SECTIONS
LIST OF ALL QUIZZES
IMPORTANT STATIC GK FOR ALL EXAMS
IMPORTANT TEST SERIES FOR ALL EXAMS
CURRENT AFFAIRS
INTERESTING FACTS FOR ALL EXAMS
BRAIN TEASER
FREE SUBJECT WISE NOTES FOR ALL EXAMS
कवि और कहानीकार

1 thought on “IMPORTANT QUESTIONS OF UTTAR PRADESH GK PART-2”

  1. Pingback: LEKHPAL TEST SERIES - Science ka Mahakumbh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!