उत्तर प्रदेश जीके UTTAR PRADESH GK

IMPORTANT QUESTIONS OF UTTAR PRADESH GK PART-1

उत्तर प्रदेश जीके भाग-1

यह उत्तर प्रदेश जीके सामान्य ज्ञान का भाग-1 हैं जिसमें 30 महत्वपूर्ण प्रश्न व्याख्या सहित दिए गए हैं

TELEGRAM GROUP LINK 1CLICK HERE
FOLLOW US IN INSTAGRAMCLICK HERE
TELEGRAM GROUP LINK 2CLICK HERE
उत्तर प्रदेश जीके

Q. मर्यादा नामक मासिक पत्रिका का प्रकाशन कहा से होता था?
(a) वाराणसी
(b) लखनऊ
(c) आगरा
(d) प्रयाग

उत्तर – D प्रयाग

व्याख्या – मर्यादा पत्रिका का पहला अंक नवम्बर सन 1910 ई० में कृष्णकान्त मालवीय ने ‘अभ्युदय’ कार्यालय प्रयाग से इसे प्रकाशित हुआ था। 10 वर्षों तक इस पत्रिका को प्रयाग से निकालने के बाद कृष्णकान्त मालवीय ने इसका प्रकाशन ज्ञानमण्डल काशी को सौंप दिया

Q. सैनिक का प्रकाशन कहा से होता था?
(a) लखनऊ
(b) कानपुर
(c) इलाहाबाद
(d) प्रतापगढ़

उत्तर -C इलाहाबाद

व्याख्या – सैनिक समाचार भारत के सशस्त्र बलों के बारे में एक पत्रिका है। यह पत्रिका भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की ओर से अंग्रेजी सहित 13 भाषाओं में हर पखवाड़े में प्रकाशित होती है। यह इलाहाबाद से प्रकाशित हुआ था

Q. गाँधीवादी या छायावाद युग की कालावधि है?
(a) 1868-1915
(b) 1915-1948
(c) 1945-2000
(d) 1920-1936

उत्तर -D 1920-1936

व्याख्या -छायावाद की कालावधि 1918 या 1920 से 1936 ई. तक मानी जाती है।

Q. बच्चो के बाल-दर्पण मासिक पत्र का सम्पादन कहा से हुआ था?
(a) झाँसी
(b) इलाहाबाद
(c) वाराणसी
(d) लखनऊ

उत्तर- B इलाहाबाद

व्याख्या -1882 में भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की विशेष प्रेरणा से ‘बाल दपर्ण’ पत्रिका का इलाहाबाद से प्रकाशन हुआ। इसके बाद भारतेन्दु हरिश्चन्द्र ने ‘बाला बोधिनी’ पत्रिका का प्रकाशन प्रारम्भ किया।

Q. गोतम बुद्ध ने प्रथम उपदेश कहा दिया था?
(a) सारनाथ
(b) श्रावस्ती
(c) कुशीनगर
(d) कोशाम्बी

उत्तर -A सारनाथ

व्याख्या -भगवान बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश सारनाथ मे दिया था जिसे “धर्म चक्र प्रवर्तन” का नाम दिया जाता है और जो बौद्ध मत के प्रचार-प्रसार का आरंभ था।

Q. गोतम बुद्ध को महापरिनिर्वाण की प्राप्ति कहा हुई?
(a) कोशाम्बी
(b) कुशीनगर
(c) श्रावस्ती
(d) सारनाथ

उत्तर -B कुशीनगर

व्याख्या -कुशीनगर एक ऐतिहासिक स्थल है जहाँ महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण हुआ था

Q. बीरबल का जन्म किस जनपद में हुआ था?
(a) कालपी
(b) मेरठ
(c) बागपत
(d) बुलन्दशहर

उत्तर -A कालपी

व्याख्या -बीरबल का जन्म महेश दास के नाम से 1528 में, कालपी जनपद के टिकवनपुर गाव में हुआ था

Q. राजा टोडरमल का सबंध किस जनपद से है?
(a) ग्वालियर
(b) आगरा
(c) लखनऊ
(d) सीतापुर

उत्तर -D सीतापुर

व्याख्या -टोडरमल अकबर के नवरत्नों में से थे। टोडरमल का जन्म लहरपुर में हुआ था यह सीतापुर जिले में स्थित था।

Q. रानी लक्ष्मीबाई का जन्म कहा हुआ था?
(a) झाँसी
(b) वाराणसी
(c) जालोन
(d) ग्वालियर

उत्तर -B वाराणसी

व्याख्या – प्रथम स्वाधीनता संग्राम की नायिका झांसी की रानी लक्ष्मी बाई, जिसने अंतिम सांस तक अंग्रेजों के विरुद्ध अपनी जंग जारी रखी, का जन्म 19 नवंबर, 1935 को वाराणसी मेंहुआ था. मराठी ब्राह्मण परिवार से संबंधित लक्ष्मी बाईका वास्तविक नाम मणिकर्णिका था, लेकिन सब उन्हें मनुके नाम से ही पुकारते थे

Q. मोहम्मद एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना की गई?
(a) अलीगढ
(b) आगरा
(c) फर्रुखाबाद
(d) कन्नोज

उत्तर -A अलीगढ

व्याख्या -अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मूल रूप से सर सैयद अहमद खान द्वारा मुहम्मदन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज के रूप में 1875 मेंस्थापित किया गया था। मुहम्मद एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अधिनियम केबाद 1920 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय बन गया

Q. रानी लक्ष्मीबाई का विवाह किससे हुआ था?
(a) बुन्देल खंड
(b) बाजीराव
(c) गंगाधर राव
(d) बाजीराव द्वितीय

उत्तर -C गंगाधर राव

व्याख्या -सन् 1842 में उनका विवाह झाँसी के मराठा शासित राजा गंगाधर राव के साथ हुआ और वे झाँसी की रानी बनीं। विवाह के बाद उनका नाम लक्ष्मीबाई रखा गया। सितंबर 1851 में रानी लक्ष्मीबाई ने एक पुत्र को जन्म दिया। दत्तक पुत्र का नाम दामोदर राव रखा गया

Q. अजीजन बेगम का सबंध किस जनपद में है?
(a) आगरा
(b) इलाहाबाद
(c) वाराणसी
(d) लखनऊ

उत्तर -D लखनऊ

व्याख्या – अजीजन बेगम का जन्म 1832 में हुआ था। उनका जन्म लखनऊ में हुआ था।

Q. बेगम हजरत महल ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व निम्नलिखित में किस शहर से किया था?
(a) इलाहाबाद
(b) लखनऊ
(c) वाराणसी
(d) कन्नोज

उत्तर -B लखनऊ

व्याख्या – लखनऊ में 1857 की क्रांति का नेतृत्व बेगम हज़रत महल ने किया था। अपने नाबालिग पुत्र बिरजिस क़द्र को गद्दी पर बिठाकर उन्होंने अंग्रेज़ी सेना का स्वयं मुक़ाबला किया।

Q. नाना साहब का वास्तविक नाम क्या था?
(a) धोंधू पंत
(b) महेश दास
(c) बाजीराव
(d) बालाजी विश्वनाथ

उत्तर -A धोंधू पंत

व्याख्या – नाना साहेब ( म‌ई 19, 1824 – सितम्बर 24, 1859) सन 1857 के भारतीय स्वतन्त्रता के प्रथम संग्राम के शिल्पकार थे। उनका मूल नाम ‘धोंडूपन्त’ था। स्वतन्त्रता संग्राम में नाना साहेब ने कानपुर में अंग्रेजों के विरुद्ध नेतृत्व किया।

Q. नाना साहब ने 1857 की क्रांति का नेतृत्व कहा से किया?
(a) लखनऊ
(b) इलाहाबाद
(c) कानपुर
(d) वाराणसी

उत्तर -C कानपुर

व्याख्या – नाना साहेब ( म‌ई 19, 1824 – सितम्बर 24, 1859) सन 1857 के भारतीय स्वतन्त्रता के प्रथम संग्राम के शिल्पकार थे। उनका मूल नाम ‘धोंडूपन्त’ था। स्वतन्त्रता संग्राम में नाना साहेब ने कानपुर में अंग्रेजों के विरुद्ध नेतृत्व किया।

Q. पंडित मदनमोहन मालवीय का जन्म किस जनपद में हुआ?
(a) इलाहाबाद
(b) वाराणसी
(c) कानपुर
(d) गोरखपुर

उत्तर -A इलाहाबाद

व्याख्या – प्रारम्भिक जीवन एवं शिक्षा मालवीय जी का जन्म प्रयागराज में 25 दिसम्बर 1861 को पं० ब्रजनाथ व मूनादेवी के यहाँ हुआ था।

Q. बनारस हिन्दू विश्वविधालय की स्थापना किसने की?
(a) प्रो. अमर्त्य सेन
(b) महात्मा गांधी
(c) पंडित मोतीलाल नेहरु
(d) पंडित मालवीय

उत्तर -D पंडित मालवीय

व्याख्या – इसे बीएचयू भी कहा जाता है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना महामना पंडित मदन मोहन मालवीय ने सन् 1916 में बसंत पंचमी के दिन की थी। दरभंगा के महाराजा रामेश्वर सिंह ने विश्वविद्यालय की स्थापना में जरूरी संसाधनों की व्यवस्था दान में दी थी।

Q. मोतीलाल नेहरु का जन्म कहा हुआ था?
(a) वाराणसी
(b) इलाहाबाद
(c) लखनऊ
(d) कानपुर

उत्तर -B इलाहाबाद

व्याख्या – मोतीलाल नेहरू का जन्म 6 मई 1861 को प्रयागराज, या उस समय के इलाहबाद में हुआ था. उनके पिता का नाम गंगाधर नेहरू और माता का नाम इंद्राणी थी.

Q. स्वराज पार्टी का गठन किसने किया?
(a) जवाहरलाल नेहरु
(b) सी.आर.दास
(c) महात्मा गांधी
(d) सरदार पटेल

उत्तर -B सी.आर.दास

व्याख्या – स्वराज पार्टी पराधीन भारत के स्वतंत्रता संग्राम के समय बना एक राजनैतिक दल था। इस दल की स्थापना 1 जनवरी, 1923 को देशबन्धु चित्तरंजन दास तथा मोतीलाल नेहरु ने की थी।

Q. रामप्रसाद बिस्मिल का जन्म कहा पर हुआ?
(a) शाहजहापुर
(b) रामपुर
(c) बरेली
(d) मुरादाबाद

उत्तर -A शाहजहापुर

व्याख्या – अमर शहीद राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ का जन्‍म 11 जून 1897 को उत्‍तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था

Q. हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना किसने की?
(a) चन्द्रशेखर आजाद
(b) भगत सिंह
(c) राजगुरु
(d) सुखदेव

उत्तर -A चन्द्रशेखर आजाद

व्याख्या – हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन की स्थापना अक्टूबर 1924 में भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के क्रान्तिकारी रामप्रसाद बिस्मिल, योगेश चन्द्र चटर्जी,चंद्रशेखर आजाद और शचींद्रनाथ सान्याल आदि ने कानपुर में की थी

Q. लालबहादुर शास्त्री का जन्म कहा हुआ था?
(a) वाराणसी
(b) मुगलसराय
(c) इलाहाबाद
(d) सारनाथ

उत्तर -B मुगलसराय

व्याख्या – लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सात मील दूर एक छोटे से रेलवे टाउन, मुगलसराय में हुआ था।

Q. पंडित जवाहरलाल नेहरु का जन्म कहा हुआ?
(a) इलाहाबाद
(b) कानपुर
(c) वाराणसी
(d) उन्नाव

उत्तर -A इलाहाबाद

व्याख्या – जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवम्बर 1889 को ब्रिटिश भारत में इलाहाबाद में हुआ। उनके पिता, मोतीलाल नेहरू (1861–1931), एक धनी बैरिस्टर जो कश्मीरी पण्डित थे।

Q. चन्द्रशेखर आजाद कहा पर शहीद हुए?
(a) कानपुर
(b) उन्नाव
(c) वाराणसी
(d) इलाहाबाद

उत्तर -D इलाहाबाद

व्याख्या – चन्द्रशेखर आज़ाद इलाहाबाद अलफ्रेड पार्क में शहीद हुए थे

Q. लालबहादुर शास्त्री की मृत्यु कहा हुई थी?
(a) भारत
(b) रूस
(c) ब्रिटेन
(d) अमेरिका

उत्तर -B रूस

व्याख्या – लालबहादुर शास्त्री की मृत्यु 11 जनवरी 1966 ताशकन्द, सोवियत संघ रूस, भारत के दूसरे प्रधानमन्त्री थे।

Q. कबीर दास का जन्म कहा हुआ था?
(a) संत कबीर नगर
(b) संत रविदासनगर
(c) वाराणसी
(d) मिर्जापुर

उत्तर -C वाराणसी

व्याख्या – कबीर दास जी का जन्म 1398 (संवत 1455) में ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा के दिन ब्रह्ममुहूर्त के समय वाराणसी में हुआ था।

Q. कबीर दास का मृत्यु कहा हुई थी?
(a) वाराणसी
(b) मगहर
(c) आगरा
(d) मथुरा

उत्तर -B मगहर

व्याख्या – सोलहवीं सदी के महान संत कबीरदास वाराणसी में पैदा हुए और लगभग पूरा जीवन उन्होंने वाराणसी यानी काशी में ही बिताया लेकिन जीवन के आख़िरी समय वो मगहर चले आए और अब से पांच सौ साल पहले वर्ष 1518 में यहीं उनकी मृत्यु हुई.

Q. सुरदास का जन्म किस जनपद में हुआ था?
(a) बागपत
(b) मेरठ
(c) आगरा
(d) मथुरा

उत्तर -C आगरा

व्याख्या – ‘चौरासी वैष्णवन की वार्ता’ के आधार पर उनका जन्म रुनकता अथवा रेणु का क्षेत्र (वर्तमान जिला आगरा) में हुआ था।

Q. तुलसीदास जी का जन्म कहा हुआ था?
(a) चित्रकूट
(b) कोशाम्बी
(c) फैजाबाद
(d) इलाहाबाद

उत्तर -A चित्रकूट

व्याख्या – तुलसीदास जी का जन्म चित्रकूट जिले के राजापुर में संवत् 1554 की श्रावण शुक्ल सप्तमी के दिन हुआ था। उनके पिता का नाम आत्माराम दुबे तथा माता का नाम हुलसी देवी था।

Q. संत रविदास का जन्म कहा हुआ था?
(a) प्रतापगढ़
(b) वाराणसी
(c) बलिया
(d) गोरखपुर

उत्तर -B वाराणसी

व्याख्या – संत शिरोमणि कवि रविदास का जन्म माघ पूर्णिमा को 1376 ईस्वी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर के गोबर्धनपुर गांव में हुआ था।

Moreover, to read Part-2 of UTTAR PRADESH GK, keep visiting our website.

Furthermore, you can visit other subject pages for more questions.

SECTIONS
LIST OF ALL QUIZZES
IMPORTANT STATIC GK FOR ALL EXAMS
IMPORTANT TEST SERIES FOR ALL EXAMS
CURRENT AFFAIRS
INTERESTING FACTS FOR ALL EXAMS
BRAIN TEASER
FREE SUBJECT WISE NOTES FOR ALL EXAMS
कवि और कहानीकार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!