भारत की वर्ल्ड कप की है कितनी तैयारी ?
रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के जल्दी out होने के बाद पंत का गैरजिम्मेदार शॉट खेलना सही नहीं था ,जबकि उस ओवर में रन आ चुके थे। दिनेश कार्तिक को उतने मौके नहीं मिले थे,इसलिए प्रयोग के तौर पर दिनेश कार्तिक को ऊपर खिलाया गया। जिस प्रकार से वो बल्लेबाजी कर रहे थे,वो अपने आप में अद्भुत था । पंत की तरह कार्तिक ने भी वही गलती की ,जिससे रोहित शर्मा थोड़े से निराश दिखे ।
लेकिन मैच के बाद के माहौल से पता चलता है कि कार्तिक टीम में स्थायित्व प्राप्त कर चुके हैं। उस शॉट को छोड़ दिया जाए तो कार्तिक ने बेहद प्रभावित किया। बल्लेबाजी में आत्मविश्वास बढ़ा है टीम इंडिया का । बल्लेबाजी का मापदंड तय है। अब पंत को आजमाने की बात है तो उन्हें खिलाना थोड़ा मुश्किल है। अगर उन्हें जगह बनानी भी है तो ऊपर आकर ही रन बनाना होगा ।
सूर्या जब बल्लेबाजी कर रहे थे एक समय रन रेट 11 के करीब था । 7.5 ओवर में 86 रन । विकेट बल्लेबाजी के लिए इतनी माकुल थी कि टॉप 4 का एक भी बल्लेबाज रुक कर खेलता तो लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता था। जल्दी जल्दी विकेट गिरने के बाद भी रन रेट लगभग 10 को छूता रहा ।
अब बात करते हैं टीम कॉम्बिनेशन की । दो बल्लेबाज के बदले आपने एक बल्लेबाज और एक अतिरिक्त गेंदबाज खिलाया। बल्लेबाजी तो आपने पहले ही कम कर दी । फिर आपने प्रमुख गेंदबाज अक्षर पटेल से सिर्फ एक ही ओवर कराकर एक गेंदबाज को अंडररेटेड कर दिया । सिराज और उमेश यादव का प्रयोग सफल नहीं हुआ। दीपक चाहर से भी डेथ ओवर कराना रिस्क ही रहा ।
वर्ल्ड कप में तो अर्शदीप सिंह , भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या के अलावा बुमराह के विकल्प के तौर पर कौन होगा । ये अब तक तय नहीं है। जबकि आपको अब सीधे मैच खेलने हैं । इसके पहले आपको दो प्रैक्टिस मैच खेलना है। बल्लेबाजी तो फिक्स है,लेकिन गेंदबाजी का क्या होगा? टीम पर ज्यादा प्रयोग भारी पड़ सकता है। सूर्या को जब भी पांच पर खिलाया गया रन नहीं बने उनसे । चार पर आते ही रन बनाने शुरू कर देते हैं।
अपनी टाइपिंग की लेखनी से
आपका अमन गुप्ता
SN | NOTES |
1 | IMPORTANT TEST SERIES FOR ALL EXAMS |
2 | LIST OF ALL QUIZZES |
3 | IMPORTANT STATIC GK FOR ALL EXAMS |
4 | INTERESTING FACTS FOR ALL EXAMS |
5 | FREE SUBJECT WISE NOTES FOR ALL EXAM |
TELEGRAM GROUP LINK 1 – CLICK HERE
TELEGRAM GROUP LINK 2 – CLICK HERE