BPSC

BPSC PREVIOUS YEAR QUESTION SET-2

Welcome all of you to our website. Every day a set of questions of BPSC PREVIOUS YEAR QUESTION will be updated and here you will get updated content. The questions posted here will help you in your upcoming NEET EXAMS :-

आप सभी का हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। हर रविवार को BPSC परीक्षा के लिए प्रश्नों का एक सेट अपडेट किया जाएगा और यहां आपको अपडेटेड कंटेंट मिलेगा। यहां पोस्ट किए गए प्रश्न आपकी आगामी नीट परीक्षा में आपकी मदद करेंगे:-

BPSC
BPSC

Q. एक संख्या को 342 से भाग करने पर शेषफल 47 मिलता है। यदि उसी संख्या को 19 से भाग किया जाए, तो शेषफल क्या होगा?

(A) 0

(B) 9

(C) 18

(D) 8

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer– (B)

Q. एक व्यक्ति अपनी आय का 664% खर्च करता है और है 1,200 प्रति महीना बचा लेता है। उसका मासिक खर्च (₹ में ) है ।

(A) 2,400

(B) 3,000

(C) 2,000

(D) 3,600

(E) 2,800

Answer – (A)

Q. एक व्यक्ति एक वस्तु को एक निश्चित दाम पर बेचकर 20% लाभ प्राप्त करता है। यदि वह उसे दुगने दाम पर बेचता है, तो उसका लाभ प्रतिशत होगा

(A) 140

(B) 200

(C) 100

(D) 160

(E) 120

Answer— (A)

Q. ‘सती’ को गैर-कानूनी किसने घोषित किया?

(A) वारेन हेस्टिंग्स

(B) विलियम बेंटिंक

(C) कॉर्नवालिस

(D) कर्जन

Answer – (B)

Q. पंजाब भूमि हस्तान्तरण अधिनियम कब पारित किया गया?

(A) 1850

(B) 1895

(C) 1900

(D) 1905

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer— (C)

Q. राज्य विभाग की स्थापना किसकी अध्यक्षता में की गई?

(A) महात्मा गाँधी

(B) जे० एल० नेहरू

(C) जी० बी० पंत

(D) सरदार पटेल

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer- (D)

Q. 11 और 90 के बीच में कितनी संख्याएँ हैं, 7 से भाग हो जाती हैं?

(A) 10

(B) 9

(C) 13

(D) 120

(E) 11

Answer (E)

Q. एक व्यक्ति स्थिर पानी में 73 कि० मी० प्रति घंटा से नौकायन कर सकता है। यदि 13 कि० मी० प्रति घंटा की गति से बहती हुई नदी में किसी स्थान पर पहुँचने और वापिस आने के लिए उसे 50 मिनट लगते हों, तो उस स्थान की दूरी कितनी है?

(A) 3 कि० मी०

(B) 4 कि० मी०

(C) 2 कि०मी०

(D) 5 कि०मी०

(E) 7 कि० मी०

Answer— (A)

Q. महात्मा गाँधी ने भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के किस अधिवेशन की अध्यक्षता की ?

(A) 1922

(B) 1924

(C) 1928

(D) 1930

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer- (B)

Q. इनमें से कौन कैबिनेट मिशन के सदस्य नहीं थे?

(A) पेथिक-लॉरेन्स

(B) वेवेल

(C) स्टैफोर्ड क्रिप्स

(D) ए० वी० एलेक्जेंडर

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer- (B)

Q. बंगाल- विभाजन की घोषणा की गई

(A) 19 जुलाई, 1905 में

(B) 7 अगस्त, 1905 में

(C) 15 अगस्त, 1905 में

(D) 16 अक्तूबर, 1905 में

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer— (A)

Q. कर्नल वाइली की हत्या के आरोप में किसे मृत्युदण्ड दिया गया?

(A) मदनलाल धिंगरा

(B) उधम सिंह

(C) भगत सिंह

(D) मन्मथनाथ

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer— (A)

Q. भारतीय उच्चायुक्त के पद को किस अधिनियम से सृजन हुआ?

(A) भारतीय काउंसिल अधिनियम, 1909

(B) भारत सरकार अधिनियम, 1919

(C) भारत सरकार अधिनियम, 1935

(D) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer– (B)

Q. बिहार से भारतीय संविधान सभा के सदस्य कौन थे?

(A) ए० एन० सिन्हा

(B) राजेन्द्र प्रसाद

(C) जगजीवन राम

(D) श्यामनन्दन प्रसाद मिश्रा

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (B)

Q. बिहार में 1937 में गठित प्रथम भारतीय मंत्रिमंडल का नेतृत्व किसने किया?

(A) श्रीकृष्ण सिंह

(B) मुहम्मद युनूस

(C) जी० एस० लाल

(D) वहाब अली

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (B)

Q. राजेन्द्र प्रसाद ने किसे पाकिस्तान का जन्मदाता माना है?

(A) मुहम्मद जिन्ना

(B) लॉर्ड माउन्टबैटेन

(C) लॉर्ड मिन्टो

(D) लियाकत अली खान

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (A)

Q. पटना में 1913 में अनुशीलन समिति की एक शाखा की स्थापना किसने की ?

(A) रेवती नाग

(B) यदुनाथ सरकार

(C) सचीन्द्रनाथ सान्याल

(D) मजरूल हक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer- (C)

Q. 1922-23 में मुंगेर में किसान सभा का गठन किसने किया?

(A) स्वामी सहजानन्द सरस्वती

(B) श्रीकृष्ण सिंह

(C) मोहम्मद जुबैर

(D) के० एन० सिंह

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer– (C)

Q. 1934 में बनी बिहार सोशलिस्ट पार्टी के सचिव थे।

(A) आचार्य नरेन्द्र देव

(B) जयप्रकाश नारायण

(C) रामवृक्ष बेनीपुरी

(D) कर्पूरी ठाकुर

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer -(B)

Q. पटना लॉन का गाँधी मैदान के रूप में नामकरण कब किया गया?

(A) भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान

(B) साइमन आयोग-विरोधी रैली के दौरान

(C) चम्पारण सत्याग्रह के दौरान

(D) भारत के स्वतंत्रता के अवसर पर

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer- (C)

Q. बम्बई प्रेसिडेन्सी एसोसिएशन की स्थापना किसने की ?

(A) फिरोजशाह मेहता

(B) के० टी० तैलंग

(C) डब्ल्यू० सी० बनर्जी

(D) तैयबजी

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer – (A)

DOWNLOAD PDF – CLICK HERE

SNNOTES
1IMPORTANT TEST SERIES FOR ALL EXAMS
2LIST OF ALL QUIZZES
3IMPORTANT STATIC GK FOR ALL EXAMS
4INTERESTING FACTS FOR ALL EXAMS
5FREE SUBJECT WISE NOTES FOR ALL EXAM
6BIOLOGY NOTES FOR NEET EXAMS

TELEGRAM GROUP LINK 1 CLICK HERE

SNTEST SERIES
1LEKHPAL TEST SERIES
2AGNEEPATH TEST SERIES
3RAILWAY GROUP D TEST SERIES
4SSC (CHSL/CGL/MTS) TEST SERIES
5TET , CTET And STET ALL SUBJECT NOTES

TELEGRAM GROUP LINK 2 CLICK HERE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!