राजस्थान सामान्य ज्ञान का भाग-5 RAJASTHAN GK PART- 5

राजस्थान सामान्य ज्ञान भाग-5 RAJASTHAN GK PART- 5

Welcome to our website “Science ka Mahakumbh”. A RAJASTHAN GK be published here on a daily basis with exclusive content. The questions posted here will be helpful in various upcoming competitive exams and daily life.

हमारी वेबसाइट “Science ka Mahakumbh” में आपका स्वागत है। राजस्थान सामान्य ज्ञान का एक सेट यहां दैनिक आधार पर प्रकाशित किया जाएगा। यहां पोस्ट किए गए प्रश्न विभिन्न आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं और दैनिक जीवन में सहायक होंगे।

RAJASTHAN GK PART- 5 यह राजस्थान सामान्य ज्ञान भाग-5 हैं जिसमें 30 महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं

TELEGRAM GROUP LINK 1CLICK HERE
FOLLOW US IN INSTAGRAMCLICK HERE
YOUTUBE CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM GROUP LINK 2CLICK HERE
राजस्थान सामान्य ज्ञान का भाग-5 RAJASTHAN GK PART- 5
राजस्थान सामान्य ज्ञान का भाग-5 RAJASTHAN GK PART- 5

Q. मॉउण्ट आबू क्षेत्र में किस प्रकार की प्राकृतिक वनस्पति पाई जाती है?

A. उष्ण – कटिबन्धीय सदाबहार

B.  उपोष्ण – कटिबन्धीय सदाबहार

C. अर्द्ध – शुष्क पतझड़

D. इसमें से कोई भी नहीं

उत्तर –   (2)

Q. राजस्थान में विधि द्वारा संरक्षित तथा विश्व धरोहर में शामिल अद्वितीय पक्षी संरक्षण स्थल है –

A. रणथम्भौर

B.  केवलादेव घना

C. दर्रा

D. इसमें से कोई भी नहीं

उत्तर –   (2)

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी सिंचाई परियोजना राजस्थान, पंजाब व हरियाणा राज्यों की संयुक्त परियोजना है?

A. इन्दिरा गाँधी नहर

B. माही बजाज सागर

C. व्यास

D. इसमें से कोई भी नहीं

उत्तर –   (3)

Q. इन्दिरा गाँधी नहर की चौधरी कुम्भाराम लिफ्ट से राजस्थान के कौन-से जिले लाभविन्त है?

A. हनुमानगढ़ एवं चूरू

B.  गंगानगर एवं बीकानेर

C. सीकर एवं झुन्झुनूं

D. इसमें से कोई भी नहीं

उत्तर –   (1)

Q. राजस्थान का राष्ट्रीय राजमार्ग जो स्वर्णिम चतुर्भुज योजना तथा पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर दोनों का हिस्सा है –

A. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79

B.  राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15

C. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8

D. इसमें से कोई भी नहीं

उत्तर –   (4)

Q. झामर कोटड़ा जिस खनन के लिए प्रसिद्ध है, वह है –   

A. सीसा एवं जस्ता

B.  मैंगनीज

C. रॉक फॉस्फेट

D. इसमें से कोई भी नहीं

उत्तर –   (3)

Q. राजस्थान का कौन-सा जिला वर्तमान में जिप्सम का अधिकतम उत्पादन करता है?

A. बीकानेर

B. जैसलमेर

C. हनुमानगढ़

D. इसमें से कोई भी नहीं

उत्तर –   (1)

Q. राजस्थान राज्य की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई है –

A. 1,070 किलोमीटर

B. 4,850 किलोमीटर

C. 1,869 किलोमीटर

D. 5,920 किलोमीटर

उत्तर –   (1)

Q. कर्क रेखा राजस्थान के निम्नांकित में से किन जिलों से होकर गुजरती है

A. बाँसवाड़ा एवं उदयपुर

B.  बाँसवाड़ा एवं डूँगरपुर

C. बाँसवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़

D. इसमें से कोई भी नहीं

उत्तर –   (2)

Q. वर्तमान में अरावली पर्वत विद्यमान हैं –

A. वलित पर्वतों के रूप में

B. संगृहीत पर्वतों के रूप में

C. अविशिष्ट पर्वतों के रूप में

D. इसमें से कोई भी नहीं

उत्तर –   (3)

Q. राजस्थान में भोराट का पठार स्थित है –

A. मॉऊण्ट आबू – अम्बामाता के बीच

B.  कुम्भलगढ़ – गोगुन्दा के बीच

C. जयसमन्द – प्रतापगढ़ के बीच

D. इसमें से कोई भी नहीं

उत्तर –   (2)

Q. सिरोही जिले में तीव्र ढालयुक्त ऊबड़-खाबड़ पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में कहते हैं

A. छापर

B. भाकर

C. गिरवा

D. इसमें से कोई भी नहीं

उत्तर –   (2)

Q. राजस्थान में शीतकालीन वर्षा होती है –

A. लौटते मानसून से

B. दक्षिण-पश्चिम मानसून से

C. उत्तर-पूर्व मानसून से

D. भूमध्यसागरीय चक्रवातों से

उत्तर –   (4)

Q. निम्नांकित में से कौन-से वन राजस्थान में सर्वाधिक क्षेत्रफल में फैले हुए हैं?

A. उष्ण-कटिबन्धीय पतझड़

B. मिश्रित पतझड़

C. उपोष्ण-कटिबन्धीय सदाबहार

D. इसमें से कोई भी नहीं

उत्तर –   (1)

Q. राजस्थान में काष्ठ जीवाश्म उद्यान किस स्थान पर स्थित है?

A. गड़ीसर

B. आकल

C. तनोट

D. इसमें से कोई भी नहीं

उत्तर –   (2)

Q. राजस्थान में बेणेश्वर त्रिवेणी संगम किन नदियों के मिलन स्थल पर स्थित है?

A. बनास, बेड़च एवं मेनाल

B. बनास, डाई एवं खारी

C. बनास, चम्बल एवं सीप

D. सोम, माही एवं जाखम

उत्तर – (4)

Q. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान में सबसे छोटा कृषि-जलवायु खण्ड कौन-सा है?

A. आर्द्र दक्षिण -पूर्वी मैदान

B. आर्द्र दक्षिणी मैदान

C. सिंचित मैदानी उत्तर – पश्चिमी क्षेत्र

D. इसमें से कोई भी नहीं

उत्तर – (1)

Q. थारपारकर नस्ल की गायें राजस्थान के निम्नांकित में से किन जिलों में मिलती हैं?

A. बाड़मेर एवं जैसलमेर

B.  गंगानगर एवं हनुमानगढ़

C. जालौर एवं सिरोही

D. इसमें से कोई भी नहीं

उत्तर – (1)

Q. इन्दिरा गाँधी नहर की जयनारायण व्यास लिफ्ट से राजस्थान के कौन-से जिले लाभान्वित हैं?

A. जोधपुर एवं बीकानेर

B.  बीकानेर एवं नागौर

C. जोधपुर एवं जैसलमेर

D. इसमें से कोई भी नहीं

उत्तर –   (3)

Q. चम्बल नदी पर निर्मित कौन-सा बाँध राजस्थान राज्य में स्थित नहीं है?

A. गाँधी सागर

B.  राणा प्रताप सागर

C. जवाहर सागर

D. इसमें से कोई भी नहीं

उत्तर – (1)

Q. राजस्थान भू-क्षेत्र में सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग है –

A. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 71B

B.  राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79A

C. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11C

D. इसमें से कोई भी नहीं

उत्तर – (1)

Q. गुढ़ा-किशोरीदास और चौथ-का-बरवाड़ा जिस खनन के लिए प्रसिद्ध हैं वह है –

A. सीसा एवं जस्ता

B.  ताँबा

C. लौह – अयस्क

D. इसमें से कोई भी नहीं

उत्तर –   (1)

Q. खनिज जिनके उत्पादन में राजस्थान का देश में लगभग एकाधिकार है –

A. वोलेस्टोनाइट, तामड़ा

B.  ग्रेनाइट, संगमरमर

C. फेल्सपार, जिप्सम

D. इसमें से कोई भी नहीं

उत्तर –   (1)

Q. राजस्थान के वे जिले जिनकी सम्पूर्ण राजनीतिक सीमा पड़ौसी जिलों की सीमा से लगती है –

A. राजसमन्द, दौसा

B. बाँसवाड़ा, टोंक

C. करौली, भीलवाड़ा

D. इसमें से कोई भी नहीं

उत्तर –   (1)

Q. अरावली तथा विन्ध्यन के मिलन-स्थल का भ्रंश कहलाता है

A. महान सीमा भ्रंश

B.  मुख्य सीमा भ्रंश

C. मुख्य मध्यवर्ती भ्रंश

D. इसमें से कोई भी नहीं

उत्तर –   (1)

Q. राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का लगभग कितना भाग थार मरुस्थल के अन्तर्गत आता है?

A. 41 प्रतिशत

B. 61 प्रतिशत

C. 63 प्रतिशत

D. इसमें से कोई भी नहीं

उत्तर –   (2)

Q. रूपनगढ़, मेंढ़ा, खारी और खण्डेला मौसमी नदियाँ किस झील में अपना जल उड़ेलती हैं-

A. फलौदी झील

B. पचपदरा झील

C. सांभर झील

D. इसमें से कोई भी नहीं

उत्तर –   (3)

Q. कौन-सी समवर्षा-रेखा राजस्थान को दो स्पष्ट जलवायु भागों में बाँटती है?

A. 25 सेंटीमीटर

B.  50 सेंटीमीटर

C. 60 सेंटीमीटर

D. इसमें से कोई भी नहीं

उत्तर –   (2)

Q. लाल दोमट मिट्टी राजस्थान के निम्नंकित में से किन जिलों में पाई जाती है?

A. बाँसवाड़ा एवं डूँगरपुर

B. सिरोही एवं दौसा

C. उदयपुर एवं कोटा

D. इसमें से कोई भी नहीं

उत्तर –   (1)

Q. राजस्थान में निम्नांकित में से जिलों का कौन-सा समूह अवनालिका मृदा अपरदन से गम्भीर रूप ग्रसित है?

A. कोटा, बूँदी, झालावाड़ एवं टोंक

B.  सवाईमाधोपुर, भरतपुर, धौलपुर एवं अलवर

C. धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर एवं कोटा

D. इसमें से कोई भी नहीं

उत्तर –   (3)

FOR PDF CONTACT US

WHATSAPP NO. – 8081695139

WHATSAPP NO. – 7733956273

Moreover, to read Part-6 of RAJASTHAN GK, keep visiting our website.

By – Nitesh Gadwal

SECTIONS
LIST OF ALL QUIZZES
IMPORTANT STATIC GK FOR ALL EXAMS
IMPORTANT TEST SERIES FOR ALL EXAMS
CURRENT AFFAIRS
INTERESTING FACTS FOR ALL EXAMS
BRAIN TEASER
FREE SUBJECT WISE NOTES FOR ALL EXAMS
कवि और कहानीकार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!