उत्तर प्रदेश मिट्टी एवं कृषि UTTAR PRADESH GK PART – 10

हमारी वेबसाइट “Science ka Mahakumbh” में आपका स्वागत है। यह उत्तर प्रदेश मिट्टी एवं कृषि UTTAR PRADESH GK का भाग- 10 हैं जिसमें महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं।

TELEGRAM GROUP LINK 1CLICK HERE
FOLLOW US IN INSTAGRAMCLICK HERE
YOUTUBE CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM GROUP LINK 2CLICK HERE
उत्तर प्रदेश मिट्टी एवं कृषि UTTAR PRADESH GK PART - 10
उत्तर प्रदेश मिट्टी एवं कृषि UTTAR PRADESH GK PART – 10

उत्तर प्रदेश मिट्टी एवं कृषि UTTAR PRADESH GK

यह उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान भाग- 10 है। इसमें उत्तर प्रदेश की मिट्टी एवं कृषि के बारे में बताया गया है। यहां कराए गए प्रश्न आने वाले यूपी के सभी एग्जाम जिसमे UPSSSC, UPPOLICE, UPPSC RO/ARO इत्यादि मे देखने को मिलेंगे। यहां से पढ़कर अपनी तैयारी को नया आयाम दें और सफलता सुनिश्चित करे। आप सभी 1-1 करके सभी भाग का अध्ययन करे और ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को शेयर करे।

Q.1- मध्य मैदानी क्षेत्र में किस प्रकार की मृदा पाई जाती है

1-जलोढ़ मृदा

2-लवणीय मृदा

3-छारीय मृदा

4- मरुस्थलीय मृदा

Ans-1

Q.2- खादर मृदा किस प्रकार की मृदा है

1-नवीन जलोढ़ मृदा

2-पुरानी जलोढ़ मृदा

3-पहाड़ी मृदा

4-दलदली मृदा

उत्तर-1

Q.3- बांगर मृदा किस प्रकार की मृदा है

1-नवीन जलोढ़ मृदा

2-पुरानी जलोढ़ मृदा

3-कछारी मृदा

4-मरुस्थली मृदा

उत्तर-2

Q.4- उत्तर प्रदेश में काली मृदा कहां पाई जाती है

1-तराई क्षेत्र में

2-मैदानी भाग में

3-बुंदेलखंड में

4-इनमे से कोई नहीं

उत्तर-3

Q.5- स्थानीय भाषा में करेल/ कपासी मृदा किसे कहा जाता है

1-खादर मृदा

2-जलोढ़ मृदा

3-काली मृदा

4-इनमे से कोई नहीं

उत्तर-3

Q.6- लाल मिट्टी कहां पाई जाती है

1-आगरा मथुरा

2-एटा मैनपुरी

3-सीतापुर बाराबंकी

4-मिर्जापुर झांसी

उत्तर-4

Q.7-उत्तर प्रदेश को कुल कितने पारिस्थितिकी क्षेत्रों में बांटा गया है

1-28

2-25

3-20

4-16

उत्तर-3

Q.8- जल पाने पर कौन सी मृदा गोंद की तरह चिपचिपी हो जाती है?

1-लाल मृदा

2-परवा मृदा

3-मार /माड़ मृदा

4-इनमे से कोई नहीं

उत्तर-3

Q.9- अवनलिका अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र है-

1-इटावा

2-मैनपुरी

3-झांसी

4-मिर्जापुर

उत्तर-1

Q.10- 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश की कुल कार्यशील जनसंख्या के कितने प्रतिशत लोग कृषि क्षेत्र में नियोजित हैं-

1-40%

2-50%

3-54%

4-59.3%

उत्तर-4(29% कृषक, 30.3% कृषि श्रमिक)

Q.11- उत्तर प्रदेश को कितने कृषि जलवायु प्रदेशों में बांटा गया है?

1-8

2-19

3-10

4-9

उत्तर-9

Q.12- सर्वाधिक गेहूं उत्पादक जिला है-

1-कुशीनगर

2-देवरिया

3-गोरखपुर

4-महाराजगंज

उत्तर-3

Q.13- भारतवर्ष में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी-

1-जबलपुर

2-कानपुर

3-फैजाबाद

4-पंतनगर

उत्तर-4

Q.14- उत्तर प्रदेश में प्रथम दुग्ध सहकारी समिति की स्थापना कहां हुई ?

1-सहारनपुर

2-वाराणसी

3-लखनऊ

4-इलाहाबाद

उत्तर-3(1938)

Q.15- उत्तर प्रदेश में सीमांत कृषक के लिए कहा गया है?

1-2 हेक्टेयर से कम भूमि वालों को

2-3 से कम भूमि वालों को

3-1 हेक्टेयर से कम भूमि वालों को

4-इनमे से कोई नहीं

उत्तर-3

Q.16- उत्तर प्रदेश में खरीफ फसल की बुवाई किस महीने में शुरू होती है ?

1-जनवरी-फरवरी

2-अप्रैल मई

3-जून-जुलाई

4-अक्टूबर दिसंबर

उत्तर-3

Q.17- उत्तर प्रदेश में किसान मित्र योजना कब शुरू की गई ?

1-2004

2-2003

3-2002

4-2001

उत्तर-4( 18 जून 2001)

Q.18- उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना कब शुरू की गई ?

1-1991

2-1992

3-1995

4-1996

उत्तर-2

Q.19- उत्तर प्रदेश में चकबंदी योजना कब शुरू की गई

1-1955

2-1960

3-1950

4-1954

उत्तर-4

Q.20- राज्य में संतरे की पैदावार वाला प्रमुख जिला कौन सा है?

1-लखनऊ

2-रायबरेली

3-इलाहाबाद

4-सहारनपुर

उत्तर-4

Q.21. लंगड़ा आम का विशेष क्षेत्र है ?

1-मलिहाबाद

2-वाराणसी

3-मेरठ

4-बागपत

उत्तर-2

FOR PDF CONTACT US

WHATSAPP NO. – 8081695139

WHATSAPP NO. – 8960648080

Moreover, to read Part-11 of UTTAR PRADESH GK, keep visiting our website.

Furthermore, you can visit other subject pages for more questions.

SECTIONS
LIST OF ALL QUIZZES
IMPORTANT STATIC GK FOR ALL EXAMS
IMPORTANT TEST SERIES FOR ALL EXAMS
CURRENT AFFAIRS
INTERESTING FACTS FOR ALL EXAMS
BRAIN TEASER
FREE SUBJECT WISE NOTES FOR ALL EXAMS
कवि और कहानीकार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!