Guinness World Record

भारत ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

NHAI Guinness World Record: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 105 घंटे 33 मिनट में 75 किमी ‘बिटुमिनस कंक्रीट सड़क’ (Bituminous Concrete Road) को एक लेन में बिछाकर इतिहास रच दिया है. इस सड़क पर काम 3 जून की सुबह 7.27 बजे शुरू हुआ और यह 7 जून को शाम 5 बजे पूरा हो गया

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने अमरावती और अकोला के बीच 105 घंटे 33 मिनट में राष्‍ट्रीय राजमार्ग NH 53 पर एक लेन में 75 किमी ‘बिटुमिनस कंक्रीट सड़क’ बिछाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) बनाया है.

इस परियोजना को स्वतंत्र सलाहकारों की टीम सहित 720 कामगरों ने पूरा क‍िया. इन श्रम‍िकों ने काम को पूरा करने के लिए दिन-रात जुटकर काम किया. न‍ित‍िन गडकरी ने कहा क‍ि 2,070 मीट्रिक टन बिटुमेन से युक्त 36,634 मीट्रिक टन के बिटुमिनस मिश्रण का इस्‍तेमाल क‍िया गया.

इससे पहले सबसे तेज सड़क बनाने का रिकॉर्ड कतर के नाम था. कतर के दोहा में फरवरी 2019 में 25.275 किलोमीटर सड़क तैयार कर रिकॉर्ड बनाया गया था. कतर ने यह काम 10 दिन में पूरा किया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!