बिहार सामान्य ज्ञान भाग-1
यह बिहार सामान्य ज्ञान का भाग-1 हैं जिसमें 30 महत्वपूर्ण प्रश्न व्याख्या सहित दिए गए हैं
TELEGRAM GROUP LINK 1 | CLICK HERE |
FOLLOW US IN INSTAGRAM | CLICK HERE |
TELEGRAM GROUP LINK 2 | CLICK HERE |
Q. बिहार दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 29 अप्रैल
(b) 15 अगस्त
(c) 22 मार्च
(d) 21 जुलाई
Ans. C
व्याख्या : 22 मार्च 1912 को बिहार राज्य का गठन हुआ था। इस उपलक्ष्य में हर साल इस दिन बिहार दिवस मनाया जाता है।
Q. बिहार में राज्यसभा सीटों की कुल संख्या कितनी है ?
(a) 15
(b) 16
(c) 30
(d) 51
Ans. B
व्याख्या : बिहार में राज्यसभा सीटों की कुल संख्या कितनी है – 16
Q. बिहार का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
(A) पश्चिम चंपारण
(B) पटना
(C) मगध
(D) दरभंगा
Ans. A
व्याख्या : पश्चिम चंपारण ही बिहार राज्य का सबसे बड़ा जिला है, पश्चिम चंपारण जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा एकमात्र देश नेपाल से लगती है वही इस जिले की राज्य सीमा भी एकमात्र जिले उत्तर प्रदेश से लगती है। पश्चिम चंपारण जिले का कुल क्षेत्रफल 5228 किलो मीटर स्क्वायर है।
Q. बिहार की राजधानी क्या है ?
(A) पटना
(B) पूर्णिया
(C) दरभंगा
(D) मुंगेर
Ans. A
व्याख्या : बिहार भारत के उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक राज्य है और इसकी राजधानी पटना है। यह जनसंख्या की दृष्टि से भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्रदेश है जबकि क्षेत्रफल की दृष्टि से बारहवां(12) है।
Q. बिहार का उच्च न्यायालय हैं ?
(A) पटना
(B) सारण
(C) कोशी
(D) मगध
Ans. A
व्याख्या : बिहार का उच्च न्यायालय पटना में हैं।
Q. बिहार का राजकीय भाषा है ?
(A) हिंदी व उर्दू
(B) संस्कृत व उर्दू
(C) हिंदी व संस्कृत
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. A
व्याख्या : बिहार का राजकीय भाषा हिंदी व उर्दू है।
Q. बिहार का राजकीय वृक्ष है ?
(A) बेल
(B) पीपल
(C) आम
(D) नीम
Ans. B
व्याख्या : बिहार का राजकीय वृक्ष पीपल है।
Q. बिहार का राजकीय पुष्प है ?
(A) कमल
(B) गेंदा
(C) गुलाब
(D) इनमें से कोई नहीं
SN | NOTES |
1 | IMPORTANT TEST SERIES FOR ALL EXAMS |
2 | LIST OF ALL QUIZZES |
3 | IMPORTANT STATIC GK FOR ALL EXAMS |
4 | INTERESTING FACTS FOR ALL EXAMS |
5 | FREE SUBJECT WISE NOTES FOR ALL EXAM |
Ans. B
बिहार का राजकीय पुष्प गेंदा है ।
Q. बिहार का राजकीय पशु है ?
(A) गाय
(B) बैल
(C) भेंस
(D) घोडा
Ans. B
बिहार का राजकीय पशु बैल है । पुराने दिनों में खेती बैल से ही होती थी, यह बिहार की कृषि प्रधानता का प्रतीक है। बिहार सरकार द्वारा 2013 में इसको संरक्षित करने के लिए बिहार के राजकीय पशु के रूप में अपनाया गया है।
Q. बिहार का राजकीय पक्षी है ?
(A) हंस
(B) मुर्गी
(C) कोयल
(D) गोरैया
Ans. D
व्याख्या : बिहार का राजकीय पक्षी गोरैया है।
Q. बिहार का प्रमंडल है ?
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 11
Ans. C
व्याख्या : बिहार में कुल 9 प्रमंडल है जिसके नाम है – पटना, तिरहुत, सारण, दरभंगा, कोशी, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर तथा मगध प्रमंडल ।
Q. बिहार के कितने जिले है ?
(A) 32
(B) 34
(C) 36
(D) 38
Ans. D
व्याख्या : 1. अररिया 2. अरवल 3. औरंगाबाद 4. कैमुर 5. कटिहार 6. किशनगंज 7. खगड़िया 8. गया 9. गोपालगंज 10. जमुई 11. जहानाबाद 12. दरभंगा 13. नवादा 14. नालंदा 15. पटना 16. पश्चिम चंपारण 17. पूर्णियां 18. पूर्वी चंपारण 19. बक्सर 20. बाँका 21. बेगूसराय 22. भागलपुर 23. भोजपुर 24. मधेपुरा 25. मधुबनी 26. मुंगेर 27. मुजफ्फरपुर 28. रोहतास 29. लखीसराय 30. वैशाली 31. सहरसा 32. समस्तीपुर 33. सारन 34. सीतामढ़ी 35. सीवान 36. सुपौल 37. शिवहर 38. शेखपुरा ।
Q. बिहार का अनुमंडल है ?
(A) 95
(B) 101
(C) 105
(D) 119
Ans. B
व्याख्या : बिहार का 101 अनुमंडल है ।
Q. बिहार में विश्वविद्यालयों की संख्या हैं ?
(A) 21
(B) 23
(C) 25
(D) 30
Ans. A
व्याख्या : बिहार में विश्वविद्यालयों की संख्या 21 हैं ।
Q. बिहार में सर्वाधिक जनसख्या वाला जिला हैं ?
(A) बेगूसराय
(B) दरभंगा
(C) पटना
(D) मधुबनी
Ans. C
व्याख्या : बिहार में सर्वाधिक जनसख्या वाला जिला पटना हैं ।
Q. बिहार में सबसे कम जनसख्या वाला जिला हैं ?
(A) मुंगेर
(B) शेखपुरा
(C) सीतामढ़ी
(D) खगरिया
Ans. A
बिहार में सबसे कम जनसख्या वाला जिला मुंगेर हैं ।
Q. बिहार में सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला हैं ?
(A) मुंगेर
(B) सहरसा
(C) औरंगाबाद
(D) मधेपुरा
Ans. A
बिहार में मुंगेर का लिंगानुपात 876 है जो बिहार में सबसे कम है।
Q. बिहार में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला हैं ?
(A) समस्तीपुर
(B) शिवहर
(C) गोपालगंज
(D) पटना
Ans. C
व्याख्या : बिहार में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला हैं गोपालगंज ।
Q. बिहार में सर्वाधिक साक्षारता वाला जिला हैं ?
(A) रोहतास
(B) नवादा
(C) पटना
(D) दरभंगा
Ans. A
व्याख्या : बिहार में सर्वाधिक साक्षारता वाला जिला रोहतास है।
Q. बिहार में सर्वाधिक वर्षा वाला जिला हैं ?
(A) किशनगंज
(B) मुजफ्फरपुर
(C) सहरसा
(D) मधुबनी
Ans. A
व्याख्या : बिहार में सर्वाधिक वर्षा किशनगंज में होती है।
Q. बिहार में सबसे कम साक्षरता वाला जिला हैं ?
(A) गया
(B) पूर्णिया
(C) समस्तीपुर
(D) खगरिया
Ans. B
व्याख्या : पूर्णिया बिहार का सबसे कम साक्षर जिला है। यहां 51.08% साक्षरता है।
Q. बिहार में सबसे कम वर्षा वाला जिला हैं ?
(A) अररिया
(B) औरंगाबाद
(C) भोजपुर
(D) बक्सर
Ans. B
व्याख्या : बिहार में सबसे कम वर्षा वाला जिला औरंगाबाद हैं ।
Q. बिहार में सबसे ठंडा वाला जिला हैं ?
(A) किशनगंज
(B) कैमूर
(C) गया
(D) मुजफ्फरपुर
Ans. C
बिहार में सबसे ठंडा वाला जिला गया हैं ।
Q. बिहार का राजकीय चिन्ह है ?
(A) बोधि वृक्ष
(B) तीर
(C) मछली
(D) पीपल वृक्ष
Ans. A
बिहार का राजकीय चिन्ह दो स्वास्तिक से घिरा हुआ बोधि वृक्ष है।
Q. बिहार की राजकीय मछली है ?
(A) मांगुर
(B) कतला
(C) रोहू मछली
(D) कैटफिश
Ans. A
व्याख्या : बिहार की राजकीय मछली मांगुर है
Q. बिहार का महापर्व है ?
(A) छठ
(B) दिवाली
(C) होली
(D) रक्षाबंधन
Ans. A
व्याख्या : बिहार का महापर्व छठ है।
Q. बिहार का शोक कहा जाता है |
(a) यमुना नदी
(b) कोसी नदी
(c) गंगा नदी
(d) कावेरी नदी
Ans. B
व्याख्या : बिहार का शोक कोसी नदी को कहा जाता है |
Q. बिहार का सबसे गर्म जिला कौन सा है?
(A) किशनगंज
(B) कैमूर
(C) गया
(D) मुजफ्फरपुर
Ans. C
व्याख्या : बिहार में सबसे ठंडा वाला जिला गया हैं ।
Q. बिहार में लोकसभा सीटों की कुल संख्या कितनी है ?
(a) 40
(b) 41
(c) 42
(d) 43
Ans. 40
व्याख्या : बिहार में लोकसभा सीटों की कुल संख्या 40 है।
Q. पटना का प्राचीन नाम क्या था ?
(a) पाटलिपुत्र
(b) पुष्पपुरी
(c) कुसुमपुर
(d) उपयुक्त सभी
Ans. D
व्याख्या : पटना का प्राचीन नाम पाटलिपुत्र, पुष्पपुरी और कुसुमपुर था।
Moreover, to read Part-2 of BIHAR GK, keep visiting our website.
Furthermore, you can visit other subject pages for more questions.