मुझे मेरे देश से प्यार है
By- BABITA PATEL
मुझे मेरे देश से बडा़ प्यार है
मेरे भारत पर मुझे नाज है
मेरा भारत सभी देशों का सरताज है
जिस देश में बहती गंगा की धार है
मुझे मेरे उस देश से बडा़ प्यार है
कभी काम आऊं मैं भी मेरे इस देश का
ऐसे दिन का मुझे इंतजार है
मुझे मेरे भारत से बडा़ प्यार है
जिस देश का बच्चा भी देश के लिए बलिदान होने को तैयार है
मुझे उस देश से बडा़ प्यार है
जिस देश में गुरू-शिष्य का रिश्ता सदियों से बरकारार है
मुझे उस देश से बडा़ प्यार है
जिस देश में महान वीरों ने जन्म लिया
जिस देश की गौरव गाथा अपार है
जिस देश में बसता मेरा संसार
इस भारत मां के आँचल से मुझे बडा़ प्यार है
मुझे वतन पर कुर्बान हो जाने का इंतजार है
मैं गर्व से कहती हूं
कि मुझे मेरे देश मेरे भारत से बडा़ प्यार है
बबीता पटेल
(कक्षा 9वीं ) छत्तीसगढ़
इनका नाम बबीता पटेल है। ये रायगढ़ छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं। इनके पिता श्री परमानंद पटेल और माता श्रीमती मोंगरा पटेल हैं। इनके प्रेरणा इनके माता पिता,सभी गुरु जन व इनके सभी चाचा (पिता जी के छोटे भाई) हैं। विशेषकर ये खीरसागर पटेल,जीवन पटेल व शिवराज पटेल जी से प्रेरित हुई है । यह भी कक्षा नौवीं की विद्यार्थी है। ये वर्तमान में शासकीय हाई स्कूल तेलीपाली में शिक्षा ग्रहण कर रही है । ये स्वतंत्र लेखिका हैं। इनको कविता, शायरी, लेख आदि लिखना पसंद हैं इनकी रचनाएँ संस्कार न्यूज़ में प्रकाशित होती रहती हैं। इन्होंने लिखना 18-07-2021 से प्रारंभ किया है। इन्होंने सबसे पहले मेरे पापा नामक कविता लिखी । उसके पश्चात एक स्त्री क्या चाहती है ,बचपन की यादें, आदि 30+ कविताएं लिख चुकी हैं। 2022 में इनकी solo-book “मेरी कलम मेरे मन की आवाज” भी प्रकाशित हो चुकी है ।
ई-मेल- [email protected]