हमारी वेबसाइट “Science ka Mahakumbh” में आपका स्वागत है। यहां पर रिद्धि शाह जी की कविता प्रकाशित किया जाएगा। आप सभी इसका आनंद लीजियेगा।
RIDDHI SHAH KI KAVITA

शीर्षक:- ऑपरेशन सिंदूर – शौर्य की मिसाल
पहलगाम में जब आतंक ने ललकारा,
पंद्रह दिन बाद ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने साफ़ जवाब दोबारा। 💣
यह था सबूत कि हमारी सेना सिर्फ़ बातों में नहीं,
जब समय आए तो दुश्मनों को भी झुका दे ज़मीं। 💪
हर गोली का जवाब मिला बारूद से,
वो जुनून था जो दिखा हर एक सपूत से। 🔥
शहीदों को मिला उनका सच्चा मान,
जिन्होंने देश के लिए त्याग दिए हर अरमान। 🕊
ना भूलेगा भारत वो वीरों की कहानी,
ऑपरेशन सिंदूर बना गौरव की नई निशानी। ✍
जब बात हो तिरंगे की शान की,
तो भारत के वीर रुकते नहीं, झुकते नहीं, डरते नहीं! 🇮🇳💥