Welcome to our website “Science ka Mahakumbh”. The NEWS be published here on a daily basis with exclusive content. The questions posted here will be helpful in various upcoming competitive exams and daily life.
हमारी वेबसाइट “Science ka Mahakumbh” में आपका स्वागत है। समाचार का एक सेट यहां दैनिक आधार पर प्रकाशित किया जाएगा। यहां पोस्ट किए गए प्रश्न विभिन्न आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं और दैनिक जीवन में सहायक होंगे।
कानपुर का गंगा मेला, कनपुरिया होली | KANPUR GANGA MELA
यूपी के कानपुर में लोग होली के दिन रंग खेले ना खेले मगर अनुराधा नक्षत्र के दिन होली जरूर खेलते है. इसके पीछे एक तर्क है जो आजादी के पहले से चला आ रहा है. इस बार 83वां होली का गंगा मेला दिनांक 30 मार्च, दिन शनिवार अनुराधा नक्षत्र पर प्राचीन परंपरा के अनुसार होगा. होली के लगभग 6-7 दिन बाद यहां अनुराधा नक्षत्र के दिन एक खास होली खेली जाती है. सातवें यानी अंतिम दिन गंगा मेला आयोजित किया जाता है और फिर होली का समापन होता है. यह परंपरा 1942 से ही चली आ रही है. इसके पीछे की कहानी, 1942 क्रांतिकारी आंदोलन से जुड़ी है.
कानपुर गंगा मेला की शुरुआत
यह साल 1942 से शुरू हुई. उस समय देश में ब्रिटिश राज था. कानपुर का दिल कही जाने वाली जगह हटिया से. हटिया से लोहा, स्टील, कपड़ा और गल्ले का कारोबार होता है. यहां क्रातिकारियों का जमावड़ा लगता था. होली पूरे देश में मनाई जा रही थी. होली वाले दिन हटिया बाजार में रज्जन बाबू पार्क में कुछ नौजवान क्रांतिकारी होली खेल रहे थे और आजादी के नारे लगा रहे थे. अंग्रेजी हुकूमत की परवाह किए बगैर उन्होंने वहां तिरंगा फहरा दिया. इसकी भनक जब अंग्रेजों को लगी तो वो घोड़े पर सवार होकर कई सिपाही आए और तिरंगे को उतारने लगे. इस दौरान नौजवान क्रांतिकारियों और अंग्रेजों के बीच में संघर्ष होने लगा.
अंग्रेजी हुकूमत ने करीब 45 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बाद लोग विरोध पर उतर गए. मजदूर, साहित्यकार, व्यापारी और आम जनता सबने उनका काम करने से मना कर दिया. आसपास के ग्रामीण इलाकों का भी कारोबार बंद हो गया. मजदूरों ने भी फैक्ट्री में काम करने से मना कर दिया. लोगों ने चक्का जाम कर सैकड़ों ट्रकों को खड़ा कर दिया. साथ ही सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए.
वहां की सभी महिलाएं और बच्चे रज्जन बाबू पार्क में धरने पर बैठ गए. ठप्प बाजारों और व्यापार से अंग्रेज परेशान हो गए. इससे परेशान होकर एक अंग्रेजी अफसर को उस पार्क में आना पड़ा जहां 4 घंटे तक लोगों से बातचीत चली. इसके बाद क्रांतिकारियों को होली के 6 दिन बाद अनुराधा नक्षत्र पर रिहा कर दिया गया. पूरा शहर उनको लेने के लिए जेल के बाहर इकट्ठा हो गया. जेल से रिहा होने के बाद जुलूस पूरा शहर घूमते हुए हटिया बाजार में आकर खत्म हुआ. उसके बाद क्रांतिवीरों के साथ लोगों ने जमकर होली खेली. तब से अब तक कानपुर में सात दिन के बाद होली खेलने की चली आ रही परंपरा को हर साल निभाया जाता है.
कानपुर गंगा मेला
गंगा मेला के दिन कानपुर में पर भीषण होली खेली जाती है. सुबह ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान किया जाता है. उसके बाद क्रांतिकारियों को नमन करने के बाद रंग का ठेला निकलता है. इसके साथ ही सड़कों पर रंग से भरे ड्रम, ऊंट-घोड़े आदि भी चलते हैं. बिरहाना रोड, जनरल गंज, मूलगंज, चौक, मेस्टन रोड होते हुए कमला टावर आदि जगह से ठेला गुजरता है. जहां रास्ते में फूलों की वर्षा होती है. लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते हैं. ठेले पर होली का विशात जुलूस निकाला जाता है जिसमें हजारों लोग इकट्ठा होते हैं. ये जुलूस कानपुर के करीब एक दर्जन मोहल्ले में घूमता हुआ दोपहर के 2 बजे रज्जन बाबू पार्क में आकर समाप्त होता है. इसके बाद शाम को सरसैया घाट पर गंगा मेला का आयोजन होता है, जहां लोग एक-दूसरे को होली की बधाई देते हुए रंग भी खेलते हैं.
TELEGRAM GROUP LINK 1 | CLICK HERE |
FOLLOW US IN INSTAGRAM | CLICK HERE |
YOUTUBE CHANNEL | CLICK HERE |
TELEGRAM GROUP LINK 2 | CLICK HERE |
आशा है आपको हमारी जानकारी पसंद आयी होगी। इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर प्रतिदिन देखे।
ये भी पढ़े 👇
सबसे सस्ता पेट्रोल किस देश में मिलता है? आइये जानते हैं
BOARD & UNIVERSITY | NOTES & PREVIOUS YEAR PAPER |
CBSE BOARD CLASS 10th | CLICK HERE |
UP BOARD CLASS 10th | CLICK HERE |
BIHAR BOARD CLASS 10th | CLICK HERE |
RAJASTHAN BOARD CLASS 10th | CLICK HERE |
CG BOARD CLASS 10th | CLICK HERE |
CBSE BOARD CLASS 12th | CLICK HERE |
UP BOARD CLASS 12th | CLICK HERE |
CG BOARD CLASS 12th | CLICK HERE |
UP Budget 2024 in Hindi : इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट – PDF
What is Loan and definition of Loan ? – CLICK HERE
PAN CARD ONLINE FORM – CLICK HERE