Welcome all of you to our website. Every day a set of questions of BPSC PREVIOUS YEAR QUESTION will be updated and here you will get updated content. The questions posted here will help you in your upcoming NEET EXAMS :-
आप सभी का हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। हर रविवार को BPSC परीक्षा के लिए प्रश्नों का एक सेट अपडेट किया जाएगा और यहां आपको अपडेटेड कंटेंट मिलेगा। यहां पोस्ट किए गए प्रश्न आपकी आगामी नीट परीक्षा में आपकी मदद करेंगे:-
Q. छठी पंचवर्षीय योजना के दौरान निम्नलिखित में से कौन–सा कार्यक्रम शुरू किया गया था?
(A) एकीकृत ग्रामीण विकास
(B) ग्रामीण साक्षरता विकास
(C) ग्रामीण रेलवे
(D) ग्रामीण लोगों के लिए उन्नत संचार लिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer – A
Q. अन्त्योदय कार्यक्रम सर्वप्रथम किस राज्य में शुरू किया गया था?
(A) बिहार
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) राजस्थान
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer – D
Q. देशेर कथा पुस्तक किसने लिखी थी ?
(A) सखाराम गणेश देवस्कर
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) निवारण चंद्र
(D) मुरली मोहन प्रसाद
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer – A
Q. डच ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने किस वर्ष अपनी फैक्टरी पटना में स्थापित की?
(A) 1601
(B) 1632
(C) 1774
(D) 1651
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer – B
Q. बिहार में स्वराज दल का गठन किसने किया?
(A) श्रीकृष्ण सिंह
(B) रामलाल शाह
(C) बंकिम चन्द्र मित्र
(D) शचीन्द्रनाथ सान्याल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer – A
Q. अपने शिलालेखों में अशोक सामान्यतः किस नाम से जाने जाते हैं?
(A) चक्रवर्ती
(B) प्रियदर्शी
(C) धर्मदेव
(D) धर्मकीर्ति
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer – E
Q. निम्नलिखित में से प्राचीन भारत की कौन–सी लिपि दाहिने से बाई ओर लिखी जाती थी?
(A) ब्राह्मी
(B) शारदा
(C) खरोष्ठी
(D) नन्दनागरी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer – C
Q. निम्नलिखित में से कौन–सा बन्दरगाह गुप्त काल में उत्तर भारतीय व्यापार के लिए उपयोग किया जाता था?
(A) कल्याण
(B) ताम्रलिप्ति
(C) भडोच
(D) कैम्बे
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer – B
Q. मुगल चित्रकला किसके नेतृत्व में अपने शीर्ष बिंदु पर थी ?
(A) जहाँगीर
(B) हुमायूँ
(C) शाहजहाँ
(D) अकबर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer – A
Q. निम्नलिखित में से कौन–सी अदिश राशि है?
(A) बल
(B) दाब
(C) वेग
(D) त्वरण
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer – B
Q. दाब का मात्रक है
(A) कि० ग्रा०/वर्ग से० मी०
(B) कि० ग्रा० / से० मी०
(C) कि० ग्ना० / मि० मी०
(D) कि० ग्रा० / घन से० मी०
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer – A
Q. निम्नलिखित में से किस राशि का मात्रक नहीं है?
(A) प्रतिबल
(B) बल
(C) विकृति
(D) दाव
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer – C
Q. दो रेलगाड़ियाँ, जिनमें प्रत्येक की लम्बाई 150 मीटर और प्रत्येक की गति 90 कि० मी० प्रति घंटा है, एक–दूसरे की विपरीत दिशा में चल रही हैं। रेलगाड़ियों द्वारा एक–दूसरे को पार करने में लिया गया समय होगा
(A) 3 सेकंड
(B) 4.5 सेकंड
(C) 6 सेकंड
(D) 9 सेकंड
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer – C
Q. दो विद्यार्थियों में 12 एक जैसी कलम बाँटने के कितने तरीके होंगे, यदि प्रत्येक को कम–से कम दो कलम मिलना आवश्यक हो ?
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 11
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer – B
Q. एक नल पानी की किसी टंकी को 3 घंटे में भर सकता है और दूसरा नल उसी टंकी को 4 घंटे में खाली कर देता है। यदि टंकी एक–तिहाई भरी हो और दोनों नलों को एकसाथ खोल दिया जाए. तो टंकी भरने में समय लगेगा
(A) 8 घंटे
(B) 9 घंटे
(C) 10 घंटे
(D) 11 घंटे
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer – A
Q. वायु में ध्वनि तरंग होती है।
(A) तिरछी
(B) अनुदैर्घ्य
(C) विद्युत्–चुम्बकीय
(D) ध्रुवीकृत
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer – B
Q. 50°C का मान फारेनहाइट स्केल में है
(A) 104°F
(B) 122°F
(C) 100°F
(D) 75°F
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer – B
Q. हर्ट्स में क्या नापा जाता है?
(A) आवृत्ति
(B) ऊर्जा
(C) ऊष्मा
(D) गुणवत्ता
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer – A
Q. शरीर का तापमान नियंत्रित करता है
(A) मेडुला
(B) थैलेमस
(C) हाइपोथैलेमस
(D) सेरेबेलम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer – C
DOWNLOAD PDF – CLICK HERE
SN | NOTES |
1 | IMPORTANT TEST SERIES FOR ALL EXAMS |
2 | LIST OF ALL QUIZZES |
3 | IMPORTANT STATIC GK FOR ALL EXAMS |
4 | INTERESTING FACTS FOR ALL EXAMS |
5 | FREE SUBJECT WISE NOTES FOR ALL EXAM |
6 | BIOLOGY NOTES FOR NEET EXAMS |
TELEGRAM GROUP LINK 1 – CLICK HERE
SN | TEST SERIES |
1 | LEKHPAL TEST SERIES |
2 | AGNEEPATH TEST SERIES |
3 | RAILWAY GROUP D TEST SERIES |
4 | SSC (CHSL/CGL/MTS) TEST SERIES |
5 | TET , CTET And STET ALL SUBJECT NOTES |
TELEGRAM GROUP LINK 2 – CLICK HERE