CURRENT AFFAIRS

The questions based on current affairs are as follows:

CURRENT AFFAIRS

Q. The Central Government has decided to reduce the range of AFSPA (Common Force Special Powers Act) in three states of the Northeast from April 1. Which of the following states are included ?

केंद्र सरकार ने एक अप्रैल से पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में अफस्पा (आम फोर्स स्पेशल पावर्स एक्ट) के दायरे को घटाने का फैसला लिया है। निम्नलिखित मे कौनसा राज्य शामिल हैं ?

A. Nagaland (नगालैंड)
B. Assam (असम)
C. Manipur (मणिपुर)
D. All the above (उपयुक्त सभी)

Ans. D

Explanation : The Central Government has decided to reduce the range of AFSPA (Common Force Special Powers Act) in three more states of the Northeast from April 1. These include Nagaland, Assam and Manipur. Earlier, the Center had decided to completely withdraw this law from Tripura and Meghalaya. This law has been completely removed from Tripura in the year 2015 and from Meghalaya in the year 2018.
व्याख्या : केंद्र सरकार ने एक अप्रैल से पूर्वोत्तर के तीन और राज्यों में अफस्पा (आम फोर्स स्पेशल पावर्स एक्ट) के दायरे को घटाने का फैसला लिया है। इनमें नगालैंड, असम और मणिपुर शामिल है। इससे पहले केंद्र ने त्रिपुरा व मेघालय से इस कानून को पूरी तरह से वापस लेने का फैसला लिया था। त्रिपुरा से इस कानून को वर्ष 2015 में और मेघालय से इसे वर्ष 2018 में पूरी तरह से हटाया जा चुका है।

Q. On which day a proposal to celebrate National Sikh Day has been introduced in the US Congress?
अमरीकी कांग्रेस में किस दिन राष्ट्रीय सिख दिवस मनाने का प्रस्ताव पेश किया गया है?

A. 10 April (10 अप्रैल)
B. 11 April (11 अप्रैल)
C. 14 April (14 अप्रैल)
D. 15 April (15 अप्रैल)

Ans. C
Explanation : More than one lawmakers, including US lawmaker Raja Krishnamurthy, have moved a resolution urging to celebrate April 14 as ‘National Sikh Day’.
व्याख्या : अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति समेत एक से अधिक सांसदों ने प्रस्ताव पेश करके 14 अप्रैल का दिन ‘राष्ट्रीय सिख दिवस’ के रूप में मनाने का आग्रह किया है।

Q. In which state will the country’s first antibiotic water treatment plant be set up?
देश का पहला एंटीबायोटिक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?

A. Rajasthan (राजस्थान)
B. Punjab (पंजाब)
C. Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
D. Haryana (हरियाणा)

Ans. C
Explanation : The country’s first antibiotic water treatment plant will be set up in Solan district of Himachal Pradesh.
व्याख्या : देश का पहला एंटीबायोटिक की वाटर ट्रीटमेंट प्लांट हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थापित होगा।

Q. Which neighboring country of India has switched off all street lights to save electricity?
भारत के किस पड़ोसी देश ने बिजली बचाने के लिए सभी स्ट्रीट लाइटें बंद कर दी हैं?

A. Pakistan (पाकिस्तान)
B. Nepal (नेपाल)
C. Bhutan (भूटान)
D. Sri Lanka (श्रीलंका)

Ans. D
Explanation : Sri Lanka, which is facing financial crisis, has switched off all street lights to save electricity. Business hours have also been reduced due to fuel shortage.
व्याख्या : आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका ने बिजली बचाने के लिए सभी स्ट्रीट लाइटें बंद कर दी हैं। ईंधन की किल्लत के चलते व्यापार के घंटे भी कम कर दिए गए हैं।

Q. What is the percentage increase in the core sector?
कोर सेक्टर में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है?

A. 5.8%
B. 3.3%
C. 6.5%
D. 7.9%

Ans. A
Explanation : The core sector registered a growth of 5.8 per cent in February this year, which is the highest in the last four months. The core sector had grown by four per cent in January this year.

व्याख्या : इस वर्ष फरवरी में कोर सेक्टर में 5.8 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई जो पिछले चार महीनों में सबसे अधिक है। इस साल जनवरी में कोर सेक्टर में चार प्रतिशत का इजाफा हुआ था।

Q. For how long has the central government extended the stock limit?
स्टाक लिमिट की अवधि केंद्र सरकार ने कब तक के लिए बढ़ाई है?

A. 31 December (31 दिसंबर)
B. 31 April (31 अप्रैल)
C. 31 August (31 अगस्त)
D. 31 July (31 जुलाई)

Ans. A
Explanation : The Central Government has extended the period of stock limit expiring on 31st March till 31st December.

व्याख्या : 31 मार्च को खत्म हो रही स्टाक लिमिट की अवधि को केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाया है।

Q. Where has the “Mera Gaon – Mera Pani Abhiyan” been launched?

“मेरा गांव- मेरा पानी अभियान” का आरंभ कहा पर किया गया है?

A. Kanpur (कानपुर)
B. Bhadohi (भदोही)
C. Prayagraj (प्रयागराज)
D. Mau (मऊ)

Ans. A
Explanation : “Mera Gaon Mera Pani” campaign is going to start in Kanpur. The campaign will start from the first week of April. In this sequence the ponds will be renovated. Apart from the new pond, digging of canals, rivers and dams will be done. Along with this, ITI rooftop rainwater harvesting system will be installed in soak pits in gram panchayats. People will be made aware to save rain water.
व्याख्या : कानपुर मे “मेरा गांव मेरा पानी” अभियान की शुरुआत होने जा रही है। अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से अभियान शुरू होगा। इस क्रम में तालाबों का जीर्णोद्धार होगा। नए तालाब के अलावा नहर, रजवहो और बंबों की खोदाई कराई जाएगी। साथ ही ग्राम पंचायतों में सोकपिट, में आइटीआइ रूफटाप रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा। बारिश के पानी को बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।

Q. Chief Minister Yogi Adityanath has started the ‘School Chalo’ campaign on?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ‘स्कूल चलो’ अभियान का आरंभ कब किया है.

A. 1 April (1 अप्रैल)
B. 2 April (2 अप्रैल)
C. 3 April (3 अप्रैल)
D. 4 April (4 अप्रैल)

Ans. D
Explanation : Chief Minister Yogi Adityanath ji has started the ‘School Chalo’ campaign on 4 April.
व्याख्या : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ‘स्कूल चलो’ अभियान का आरंभ 4 अप्रैल को किया है.

Q. Where will the ‘Shri Ram Vanagaman Path Kavya Rath Yatra’ conclude?
‘श्रीराम वनगमन पथ काव्य रथयात्रा’ का समापन कहा पर होगा?

A. Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)
B. Jharkhand (झारखंड)
C. Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)
D. Maharashtra (महाराष्ट्र)

Ans. A

Explanation : This Kavya-yatra will reach Ayodhya Dham Ramnavami in Uttar Pradesh via Tamil Nadu, Karnataka, Maharashtra, Odisha, Chhattisgarh, Jharkhand, Madhya Pradesh and will end there. Its theme is – ‘आओ देखें राम ने 14 वर्ष कैसे गुजारे…’.

व्याख्या : ये काव्य-यात्रा तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश से होते हुए उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम रामनवमी पर पहुंचेगी और वहीं समापन होगा। इसकी थीम है – ‘आओ देखें राम ने 14 वर्ष कैसे गुजारे…’.

Q. Which party has 100 members in Rajya Sabha?
राज्यसभा में किस पार्टी के 100 सदस्य हो गए हैं?

A. BSP (बसपा)
B. SP (सपा)
C. BJP (भाजपा)
D. Congress (काँग्रेस)

Ans. C

Explanation : BJP has 100 members in Rajya Sabha. This is the first time since 1988 that a party has touched the 100 member mark in the Upper House.
व्याख्या : राज्यसभा में भाजपा के 100 सदस्य हो गए हैं। 1988 के बाद यह पहला मौका है, जब किसी पार्टी ने ऊपरी सदन में 100 सदस्यों का आंकड़ा छुआ है।

Moreover, to read more questions of CURRENT AFFAIRS , keep visiting our website.

Furthermore, you can visit other subject pages for more questions.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!