हमारी वेबसाइट “Science ka Mahakumbh” में आपका स्वागत है। यहां दिए गए नोट्स आने वाले यूपी के एग्जाम UPPOLICE मे देखने को मिलेंगे। यहां से पढ़कर अपनी तैयारी को नया आयाम दें और सफलता सुनिश्चित करे। आप सभी 1-1 करके सभी का अध्ययन करे और ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को शेयर करे।
TELEGRAM GROUP LINK 1 | CLICK HERE |
FOLLOW US IN INSTAGRAM | CLICK HERE |
YOUTUBE CHANNEL | CLICK HERE |
TELEGRAM GROUP LINK 2 | CLICK HERE |
UP POLICE NOTES PART-2 BY PREM RAO SIR
Q.1: अकबर का प्रसिद्ध मकबरा सिकन्दरा में हैं, यह स्थान उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित हैं?
(a) मथुरा
(b) आगरा
(c) कानपुर
(d) इलाहाबाद
उत्तर – आगरा
Q.2: उत्तर प्रदेश के किस जिले में न्यूनतम अनुसूचित जनजाति हैं?
(a) बिजनौर
(b) ललितपुर
(c) गाजीपुर
(d) चित्रकूट
उत्तर – चित्रकूट
Q.3: राज्य में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का कितना प्रतिशत हैं?
(a) 0.09 प्रतिशत
(b) 0.07 प्रतिशत
(c) 0.06 प्रतिशत
(d) 0.08 प्रतिशत
उत्तर – 0.06 प्रतिशत
Q.4: उत्तर प्रदेश में भोटिया जनजाति किन क्षेत्रों में निवास करती हैं?
(a) मैदानी क्षेत्रों में
(b) पर्वतीय क्षेत्रों में
(c) तराई क्षेत्रों में
(d) पठारी क्षेत्रों में
उत्तर – पर्वतीय क्षेत्रों में
Q.5: निम्न में से कौन-सा जोड़ा सुमेलित हैं?
(a) विस्सू – त्यौहार
(b) घूमसू – नृत्य
(c) पंचपुत्री – जौनसारी देवी
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी
Q.6: उत्तर प्रदेश में न्यूनतम जनसंख्या वाली जनजाति कौन-सी हैं?
(a) खरवार
(b) बुक्सा
(c) वनरावत
(d) थारू
उत्तर – वनरावत
Q.7: अशोक का चौदहवॉं वृहद शिलालेख प्राप्त हुआ था?
(a) अयोध्या में
(b) वाराणसी में
(c) कालसी में
(d) काल्पी में
उत्तर – कालसी में
Q.8: उत्तर प्रदेश में ताम्र-पाषाणकालीन संस्कृति के साक्ष्य किन जिलों से प्राप्त हुए हैं?
(a) सोनभद्र व लखनऊ
(b) आगरा व मथुरा
(c) मेरठ व सहारनपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – मेरठ व सहारनपुर
Q.9: प्राचीन काल में शूरसेन महाजनपद की राजधानी कहा पर थी?
(a) काम्पिल्य
(b) मथुरा
(c) अहिच्छत्र
(d) कौशाम्बी
उत्तर – मथुरा
Q.10: संगम नगरी, कुम्भनगरी, तीर्थराज उत्तर प्रदेश के किस नगर के उपनाम हैं?
(a) अयोध्या
(b) प्रयागराज (इलाहाबाद)
(c) मथुरा
(d) मलीहाबाद (लखनऊ)
उत्तर – प्रयागराज (इलाहाबाद)
Q.11: निम्न में से किसका संबंध सही हैं?
(a) भोटिया – बाराबंकी
(b) बुक्सा – बिजनौर
(c) राजी – गोरखपुर
(d) थारू – बॉंदा
उत्तर – बुक्सा – बिजनौर
Q.12: उत्तर प्रदेश के किस जिले में थारू जनजाति की सर्वाधिक जनसंख्या हैं?
(a) अयोध्या
(b) गोरखपुर
(c) इलाहाबाद
(d) वाराणसी
उत्तर – गोरखपुर
Q.13: राज्य में देवछठ का मेला कहॉं लगता हैं?
(a) मिसरिक में (सीतापुर जिले में)
(b) दाऊजी में (मथुरा के निकट)
(c) श्रृंगीरामपुर में (फर्रूखाबाद जिले में)
(d) इनमें से कही भी नहीं
उत्तर – दाऊजी में (मथुरा के निकट)
Q.14: श्रृंगीरामपुर में श्रृंगी ऋषि का प्रसिद्ध मन्दिर हैं, यह मन्दिर उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित हैं?
(a) मथुरा जिले में
(b) फर्रूखाबाद जिले में
(c) सहारनपुर जिले में
(d) सीतापुर जिले में
उत्तर – फर्रूखाबाद जिले में
Q.15: गुप्तकालीन दशावतार मन्दिर कहा पर प्राप्त हुआ था?
(a) वाराणसी में
(b) अयोध्या में
(c) मथुरा में
(d) देवगढ़ में
उत्तर – देवगढ़ में
Q.16: राज्य की जौनसारी जनजाति के लोग निम्न में से किसकी पूजा करते हैं?
(a) महादेव
(b) दूर्गा
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – दूर्गा
Q.17: राज्य में विस्सू, पांचोई व दियाई उत्सव किस जनजाति के द्वारा मनाए जाते हैं?
(a) माहीगीर
(b) राजी
(c) जौनसारी
(d) बैगा
उत्तर – जौनसारी
Q.18: उत्तर प्रदेश में भगवान श्रीराम की जन्म भूमि “अयोध्या” किस नदी के किनारे पर बसा हुआ हैं?
(a) सरयू
(b) गोदावरी
(c) ये दोनों
(d) यमुना
उत्तर – सरयू
Q.19: निम्न में से किस स्थान की तीर्थयात्रा अशोक ने की थी?
(a) लुम्बिनी- कपिलवस्तु
(b) सारनाथ – श्रावस्ती
(c) गया – कुशीनगर
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी
Q.20: भुइंया व बुनिया नामक जनजाति राज्य के किस जिले में निवास करती हैं?
(a) लखनऊ
(b) सोनभद्र
(c) मऊ
(d) वाराणसी
उत्तर – सोनभद्र
Moreover, to read keep visiting our website.
Furthermore, you can visit other subject pages for more questions.