Welcome to our website “Science ka Mahakumbh”. The NEWS be published here on a daily basis with exclusive content. The questions posted here will be helpful in various upcoming competitive exams and daily life.
हमारी वेबसाइट “Science ka Mahakumbh” में आपका स्वागत है। समाचार का एक सेट यहां दैनिक आधार पर प्रकाशित किया जाएगा। यहां पोस्ट किए गए प्रश्न विभिन्न आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं और दैनिक जीवन में सहायक होंगे।
राम मंदिर की शुभकामनाएं | Ram Mandir Wishes Download
राम जिनका नाम है अयोध्या जिनका धाम है
संकट हरना जिनका काम है ऐसे रामचंद्र को हमारा प्रणाम है
सियावर रामचंद्र की जय
जिनके मन में श्री राम है
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका कल्याण है। जय श्री राम
Jan Jan k hai pujniy ram
Karte sbke pure Kam
Hm sbke palanhar hai ram
Hanumat jinke krte ram
Jai Jai siya raam By – Rajat Sachdev (Physics expert)
त्योहार याद दिलाते हैं
कि बुराई पर अच्छाई की हमेशा जीत होती है,
आपको व आपके परिवार को
रामलला प्राण प्रतिष्ठा की
हार्दिक शुभकामनाएं!
फूलों से सजा है, दीपों से जगमगा रहा है धाम! रामचंद्र की जन्मभूमि अयोध्या है जिसका नाम! भक्तों को करना पड़ा 500 सालों का इंतजार! लेकिन अब अवध में फिर से विराजेंगे श्री राम! राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं! By – Shailesh Shukla
ना किसी के अभाव में जीते हैं
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं
हम तो ठहरे राम भक्त सिर्फ
प्रभु के भक्ति भाव में जीते हैं। जय श्री राम
🙏🏻धन्य है तकदीर हमारी जो हम यह दिन देख पाये है लहरा दो भगवा हर घर घर मेरे प्रभु श्री राम आये है 🙏🏻🚩🚩🌺जय जय श्री राम🌺🚩🚩 By- SUSHMA THAKUR
गुणवान तुम बलवान तुम
भक्तों को देते हो वरदान तुम
भगवान तुम हनुमान तुम
मुश्किल को कर देते आसान तुम। जय श्री राम
भेज रहे हैं पीले चावल,
घर-घर अलख जगाने को,
मंदिर में है प्राण प्रतिष्ठा
न्यौता सबको आने को।
राम मंदिर उसने अपने हृदय को बना लिया,
जिसने राम को अपने जीवन में उतार लिया. By -RISU SINGH
गरज उठे गगन सारा
समुद्र छोड़े अपना किनारा
हिल जाए जहां सारा
जब गूंजे जय श्री राम का नारा
जय श्रीराम जय श्रीराम
हाथ में तलवार हैं, वाणी की भी धार है ,फिर भी रहते शांत है , क्योंकि श्रीराम के संस्कार है । 🙏🚩जय श्री राम 🚩🙏 BY- ANJU SAHU
क्रोध को जिसने जीता है
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुघ्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम हैं
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को कोटि-कोटि प्रणाम है। जय श्री राम
ना पैसा लगता है ना खर्चा लगता है
जय श्री राम बोलिए बड़ा अच्छा लगता है। जय श्री राम
जीवन की मुश्किलें
अब आसान हो गयी
हर सुख पा लिया मैंने,
जब से मेरे राम नाम से पहचान हुई। जय श्री राम
वह रक्त नहीं पानी है
जो जय श्री राम ना बोले वह अज्ञानी है। जय श्री राम
मेरे श्रीराम हरते हैं सबके दुःख
खुशियों से सदा हर घर को भरते हैं । जय श्री राम
जिनके मन में श्री राम बसते हैं
उनके घर में ख़ुशियाँ बरसते हैं
जय श्री राम
सजा दो घर को आज
अवध में श्री राम आने वाले हैं। जय श्री राम
परिस्थिति चाहे कैसी भी हो
होठों पर मुस्कान बनाए रखना
ज़ुबान में जय श्री राम और
मन में श्रीराम पर विश्वास बनाए रखना। जय श्री राम
जो सुख नहीं है पूरे संसार में
वो सुख मिलता है राम जी के द्वारे। जय श्री राम
आशा है आपको हमारी जानकारी पसंद आयी होगी। इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर प्रतिदिन देखे।
ये भी पढ़े 👇
अयोध्या में जलाई गई 108 फीट की अगरबत्ती – CLICK HERE
राम मंदिर के लिए बनाई घड़ी, आठ देशों का समय बताती है – CLICK HERE
राम मंदिर के लिए 2100 किलोग्राम वजन का घंटा तैयार – CLICK HERE
1100 किलो का दीपक बना राम मंदिर के लिए – CLICK HERE
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का विवरण – CLICK HERE
राम मंदिर किस पत्थर से बना है – CLICK HERE
राम मंदिर का डिजाइन किसने तैयार किया है, आइये जानते हैं – CLICK HERE
दुनिया में कहां सबसे सस्ता सोना मिलता है? – CLICK HERE
Furthermore, you can visit other subject pages for questions.
CBSE BOARD CLASS 10th SAMPLE PAPER – CLICK HERE
यूपी बोर्ड कक्षा 12 का पिछले वर्ष के पेपर का पूरा पीडीएफ डाउनलोड करे – CLICK HERE
यूपी बोर्ड कक्षा 10 का पिछले वर्ष के पेपर का पूरा पीडीएफ डाउनलोड करे – CLICK HERE
राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 का पिछले वर्ष के पेपर का पूरा पीडीएफ डाउनलोड करे – CLICK HERE
बिहार बोर्ड कक्षा 10 का पिछले वर्ष के पेपर का पूरा पीडीएफ डाउनलोड करे – CLICK HERE
TELEGRAM GROUP LINK 1 | CLICK HERE |
FOLLOW US IN INSTAGRAM | CLICK HERE |
YOUTUBE CHANNEL | CLICK HERE |
TELEGRAM GROUP LINK 2 | CLICK HERE |
What is Loan and definition of Loan ? – CLICK HERE
PAN CARD ONLINE FORM – CLICK HERE