हमारी वेबसाइट “Science ka Mahakumbh” में आपका स्वागत है। यहां पर नम्रता प्रकाश जी की कविता प्रकाशित किया जाएगा। आप सभी इसका आनंद लीजियेगा।
NAMRATA PRAKASH KI KAVITA

शीर्षक:- सौ-सौ जनम प्रतीक्षा कर लूँ….
सौ-सौ जनम प्रतीक्षा कर लूँ
प्रिय मिलने का वचन भरो तो!
पलकों-पलकों शूल बुहारूँ
अँसुअन सींचू सौरभ गलियाँ
भँवरों पर पहरा बिठला दूँ
कहीं न जूठी कर दें कलियाँ
फूट पडे पतझर से लाली
तुम अरुणारे चरन धरो तो!
रात न मेरी दूध नहाई
प्रात न मेरा फूलों वाला
तार-तार हो गया निमोही
काया का रंगीन दुशाला
जीवन सिंदूरी हो जाए
तुम चितवन की किरन करो तो!
सूरज को अधरों पर धर लूँ
काजल कर आँजूँ अँधियारी
युग-युग के पल छिन गिन-गिनकर
बाट निहारूँ प्राण तुम्हारी
साँसों की ज़ंजीरें तोड़ूँ
तुम प्राणों की अगन हरो तो!
नम्रta..!!
शीर्षक:- डियर गर्ल्स
डियर गर्ल्स
बहुत कुछ बोलेगा तुमसे रात के आगोश मे,
पर तुम रहना अपने पूरे होश मे !
वो बात करेगा चांद-तारे तोड़ लाने की,
तुम जिद्द पर अड़ी रहना, सारी राहें तुम्हारी तरफ ही मोड़ लाने की !
वो तुम्हें कभी तारा तो कभी फलक का चांद बनाएगा,
अपनी बहकी-बहकी बातों मे उलझाएगा !
तुम मत आना उसकी बातों मे,
तुम मत सुनना उसे आगोश भरी रातों मे !
वो बहुत कुछ बोलेगा तुमसे रात के आगोश मे,
तुम सुनना वही जो बोलेगा वो पूरे होश मे..!!