हमारी वेबसाइट “Science ka Mahakumbh” में आपका स्वागत है। यहां पर अभिजीत चतुर्वेदी जी की कविता प्रकाशित किया जाएगा। आप सभी इसका आनंद लीजियेगा।
ABHIJEET CHATURVEDI KI KAVITA

शीर्षक:- शस्त्राग्रह
जीवन में जो ये गिराव है,
भावनाओं का भराव है;
नेतृत्व का चुनाव है, प्रगति को प्रेषित घाव है।
ये संघर्ष बीत जाएगा, मनोकर्म रीत जायेगा; योग्यता दिलाएगा, निराशा को मिटाएगा।
करुण हृदय की वेदना,
तनिक न दिल में घाव कर;
मनो विनोद त्याग कर, तू सत्य का चुनाव कर।
चिंगारियां जलेंगी जब,
शमर विलोप जायेगा;
आंधियां उठेंगी तब,
चिराग गीत गाएगा।
मशाल जो जला रहा,
मिसाल सा बन जाएगा;
नवीन युग जो आयेगा,
संतुष्टि को मिलाएगा।
श्याम मेघ छाएंगे,
बिन भाद्र मेघ आयेंगे;
नियति न तू रहेगी तब,
वो दौर लहलहाएंगे।
हे वीर न विचार कर,
नित कर्म कर प्रहार कर;
शमर पटे, पाप, लाशों से, तू अग्नि से श्रृंगार कर।
योद्धा तू हार न मूक बन,
वनवास को स्वीकार कर;
रत रहे तू कर्म में निरत,
नियति का तू संहार कर।
माना कि युग अनुकूल नहीं,
अनुनय में बरसे फूल नहीं;
बस अंगारों का शोला है, तो इक योद्धा ने अब बोला है।
संग्राम शमर का शोला है,
हाथों में बस्ता झोला है;
ये बारूदों का खोला है, अब एक चिंगारी बाकी है।
जद में अब आती खाकी है,
ये रक्तवर्ण ये लहू नहीं;
ये जवां जबां बेबाकी है।
ये शब्द छूटते बाणों से, शासन की ताका झांकी है;
वो थी अगस्त की चली गई,
अब शीत क्रांति भी आएगी;
जब कलम कटारी बन जाएगी, जब कलम कटारी बन जाएगी।
अभिजीत चतुर्वेदी की कलम से