उत्तर प्रदेश जीके भाग-4
यह उत्तर प्रदेश जीके सामान्य ज्ञान का भाग-4 हैं जिसमें 30 महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं
TELEGRAM GROUP LINK 1 | CLICK HERE |
FOLLOW US IN INSTAGRAM | CLICK HERE |
TELEGRAM GROUP LINK 2 | CLICK HERE |
Q. फतवा-ए-जहांदारी का लेखक कोन था?
(a) अमीर खुसरो
(b) जियाउद्दीन बरनी
(c) शेख फैजी
(d) अबुल फजल
उत्तर -B जियाउद्दीन बरनी
Q. शेख फैजी किसके दरबार में रहता था?
(a) बाबर
(b) हुमायु
(c) अकबर
(d) शेरशाह
उत्तर -C अकबर
Q. मुगलकालीन में दहसाला बन्दोबस्त को किसने लागू किया?
(a) बीरबल
(b) राजा टोडरमल
(c) अबुल फजल
(d) शेख मीर
उत्तर -B राजा टोडरमल
Q. अकबर ने किसे कविराज की उपाधि दी?
(a) बैरम खां
(b) रहीम को
(c) शेर फैजी
(d) बीरबल
उत्तर -D बीरबल
Q. अकबर ने किसे 2000 का मनसबदार बनाया?
(a) बैरम खां
(b) हाकिन्स
(c) बीरबल
(d) शेख फैजी
उत्तर -C बीरबल
Q. पंडित मोतीलाल नेहरु को कांग्रेस का अध्यक्ष कब बनाया गया?
(a) 1917
(b) 1918
(c) 1919
(d) 1920
उत्तर -C 1919
Q. पंडित मोतीलाल नेहरु ने नेहरु रिपोर्ट कब तेयार की?
(a) 1925
(b) 1926
(c) 1927
(d) 1928
उत्तर -D 1928
Q. पंडित मदनमोहन मालवीय किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) सभी
उत्तर -B द्वितीय
Q. जवाहरलाल नेहरु को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कब बनाया गया?
(a) 1928
(b) 1929
(c) 1930
(d) 1931
उत्तर -B 1929
Q. जवाहर लाल नेहरु को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का महासचिव कब बनाया गया?
(a) 1921
(b) 1922
(c) 1923
(d) 1924
उत्तर -C 1923
Q. जवाहरलाल नेहरु कब भारत के प्रधानमंत्री बने?
(a) 1946
(b) 1947
(c) 1948
(d) 1949
उत्तर -A 1946
Q. तात्या टोपे को कब फांसी दे दी गई?
(a) 1858
(b) 1857
(c) 1859
(d) 1860
उत्तर -C 1859
Q. 1857 के विद्रोह में किसे पकड़ने हेतु अंग्रेजो ने एक लाख का इनाम रखा?
(a) तात्या टोपे
(b) चन्द्रशेखर
(c) नाना साहब
(d) कुवर सिंह
उत्तर -C नाना साहब
SN | NOTES |
1 | IMPORTANT TEST SERIES FOR ALL EXAMS |
2 | LIST OF ALL QUIZZES |
3 | IMPORTANT STATIC GK FOR ALL EXAMS |
4 | INTERESTING FACTS FOR ALL EXAMS |
5 | FREE SUBJECT WISE NOTES FOR ALL EXAM |
Q. उतर प्रदेश विधानसभा में कितने सदस्य हो सकते है?
(a) 404
(b) 403
(c) 402
(d) 400
उत्तर -A 404
Q. उत्तर प्रदेश के पहले विधानसभा अध्यक्ष कोन थे?
(a) जी.वी. पंथ
(b) पुरुषोत्तमदास टंडन
(c) जे.बी.कृपलानी
(d) जी.वी. मावलंकर
उत्तर -B पुरुषोत्तमदास टंडन
Q. किस जनपद में सर्वाधिक विधानसभा सीटे है?
(a) लखनऊ
(b) वाराणसी
(c) इलाहाबाद
(d) आगरा
उत्तर -C इलाहाबाद
Q. किस जनपद में सबसे कम विधानसभा सीटे है?
(a) मऊ
(b) गोरखपुर
(c) महोबा
(d) वाराणसी
उत्तर -C महोबा
Q. उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्यों की संख्या कितनी है?
(a) 100
(b) 105
(c) 103
(d) 108
उत्तर -A 100
Q. उत्तर प्रदेश विधान परिषद के प्रथम सभापति थे?
(a) कमलकांत त्रिपाठी
(b) सरोजिनी नायडू
(c) चद्रभाल
(d) कन्हैयालाल
उत्तर -C चद्रभाल
Q. उत्तर प्रदेश की राजकीय भाषा क्या है?
(a) उर्दू
(b) हिंदी
(c) भोजपुरी
(d) अंग्रेजी
उत्तर -B हिंदी
Q. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कितने जिले है?
(a) 72
(b) 73
(c) 74
(d) 75
उत्तर -D 75
Q. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कितने मंडल है?
(a) 18
(b) 17
(c) 16
(d) 15
उत्तर -A 18
Q. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कितनी सीटे है?
(a) 90
(b) 80
(c) 40
(d) 60
उत्तर -B 80
Q. उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की कितनी सीटे है?
(a) 50
(b) 45
(c) 31
(d) 35
उत्तर -C 31
Q. उत्तर प्रदेश का उच्च न्यायालय कहा स्थापित है?
(a) कानपुर
(b) आगरा
(c) वाराणसी
(d) इलाहाबाद
उत्तर -D इलाहाबाद
Q. उत्तर प्रदेश के उच्च न्यायालय में वर्तमान में न्यायाधिशो की स्वीकृत संख्या कितनी है?
(a) 160
(b) 170
(c) 150
(d) 156
उत्तर -A 160
Q. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे?
(a) एम्.बी. शाह
(b) एम्.ए. खान
(c) नारायण दत्त तिवारी
(d) कमलकांत वर्मा
उत्तर -D कमलकांत वर्मा
Q. सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान कहा है?
(a) इलाहाबाद
(b) गोरखपुर
(c) लखनऊ
(d) वाराणसी
उत्तर -C लखनऊ
Q. उत्तर प्रदेश को कितने न्यायिक जिलो में बांटा गया है?
(a) 17
(b) 20
(c) 16
(d) 21
उत्तर -C 16
Q. किस जनपद में दो परिवार न्यायालय स्थापित है?
(a) इलाहाबाद
(b) कानपुर नगर
(c) मेरठ
(d) आगरा
उत्तर -B कानपुर नगर
Moreover, to read Part-5 of UTTAR PRADESH GK, keep visiting our website.
Furthermore, you can visit other subject pages for more questions.
Pingback: PET NOTES AND TEST SERIES - Science ka Mahakumbh